कोरोना संक्रमितों की रफ्तार धीमी होने के बाद फिर से पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू की गयी है। बता दें कि पटना जंक्शन पर यह सुविधा लगभग 2 साल दो महीने बाद फिर से शुरू हुई है। रेलवे का दावा किया है कि यात्रियों को कम मूल्य पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुपर डिलक्स कमरे की सुविधा मिल सकेगी।
सुपर डिलक्स कमरे में अत्याधुनिक सुविधाएं
पटना जंक्शन पर अब कम कीमत में ही सुपर डिलक्स कमरे की सुविधा मिल सकेगी। सुपर डिलक्स कमरे किसी भी बड़े होटल के सूट की तरह उपलब्ध होगा। इस अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कमरे में एक ड्रेसिग रूम व बालकनी के साथ ही अत्याधुनिक शौचालय भी रहेगा। इसे 24 घंटे तक बुक कराने के लिए मात्र 1600 रुपये का भुगतान करना होगा। यहाँ भी अन्य होटलों की तरह 18 फीसद जीएसटी के लिए अलग से भुगतान करना होगा। दशहरा के दिन से ही इसकी आफलाइन बुकिग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
रिटायरिग रूम और डारमेट्री को अब खुद संवार रही रेलवे
गौरतलब है कि पटना जंक्शन पर पहले से ही 16 रिटायरिंग रूम और दो डारमेट्री थी। 26 माह पुर्व ही इसे तीन सितारा होटल की तर्ज पर विकसित करने की योजना थी, इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दी गई थी। बाद मे आइआरसीटीसी ने इसे हैदराबाद की एक कंपनी को सौंप दिया था। कोरोना के कारण वह कंपनी भी समय पर इसे विकसित नहीं कर सकी और् अन्तः इसे विकसित करने की जिम्मेदारी रेलवे ने पुनः ले ली।
रिटायरिग रूम की बुकिग फिलहाल बुकिग काउंटर से होगा
पटना जक्शन के करबिगहिया छोर (प्लेटफार्म संख्या 10) पर चार रिटायरिग रूम (विश्राम गृह) की सुविधा मुहैया कराई गई है। पटना जंक्शन के बुकिग काउंटर से रिटायरिग रूम की बुकिग की जा सकती है। इसकी आनलाइन बुकिग की सुविधा भी जल्द ही मुहैया करा दी जाएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024