बिहार अग्निशमन सेवा मे निकली 2380 पदों की बहाली, इंटर पास युवा कर सकते है आवेदन

बिहार अग्निशमन सेवा (बिहार फायर ब्रिगेड) ने फायरमैन के 2380 पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इसके लिए केंद्रीय चयन परिषद (CSBC) ने भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अग्निशमन सेवा को ही दमकल विभाग के नाम से जाना जाता है। दमकल विभाग आम लोगों को मुश्किलों से बचाता है। आप जानते होंगे कि कहीं भी आग लगती है तो अग्निशमन विभाग को भेजा जाता है। इस विभाग में काम करने से आप सामान्य लोगों की सेवा भी करने क अवसर मिलता है।

24 फरवरी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

केंद्रीय चयन परिषद (CSBC) के अध्यक्ष के.एस. द्विवेदी ने बताया कि फायरमैन के पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 24 फरवरी से 25 मार्च तक आवेदन दे सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप CSBS की ऑफिसियल वेबसाइट (http://csbc.bih.nic.in) पर अथवा (http://csbc.bih.nic.in/A-BFS.htm) इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि इस पद के लिए कौन-कौन से लोग योग्य है यानी इस पद को पाने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए तब उन्होंने बताया कि “एक अगस्त, 2020 तक इंटरमीडिएट व समकक्ष” परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के योग्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी को उम्र और बाकी योग्यताओं का पालन करना होगा जो कि अधिसूचना में दी गई है ।

उन्होंने बताया कि ” बिहार मदरसा बोर्ड ” की “मौलवी” की परीक्षा और “बिहार संस्कृत बोर्ड” से “आचार्य” ( विद इंगलिश) या आचार्य ( विदआउट इंगलिश) की परीक्षा पास करने वालों को भी मौका दिया जा रहा है। उन्होंने आवेदन करने वालों को सलाह दी है कि एक बार अधिसूचना को शुरू से लेकर आखिरी तक अच्छे से पढ़े और समझे उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।

whatsapp channel

google news

 

आपको बताते चलें कि आवेदन को अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम 25 वर्ष है। वही इसमें होमगार्ड के जवानों को यानी गृह रक्षक को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

आइए जानते हैं इसके चयन प्रक्रिया के बारे में:-

इस चयन प्रक्रिया में दो फेज (चरण) होंगे। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसमे “बिहार विद्यालय परीक्षा समिति” के दसवीं के सिलेबस से 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (ऑब्जेक्टिव) पूछे जाएंगे।
प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाएगा। इस परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए आपको 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। जब लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होंगे उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल ( शारीरिक दक्षता ) टेस्ट लिया जाएगा। इन दोनों चरणों के कुल अंक के आधार पर सिलेक्टेड छात्रों की मेरिट लिस्ट (मेधा सूची) निकाली जाएगी जिसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

इक्षुक छात्र को सलाह है कि आखिरी दिन के भरोसे ना बैठे तत्काल ही आवेदन दे दें क्युकी आपलोगो को पता ही होगा कि कैसे आखिरी वक्त में सर्वर पर अत्यधिक लोड होने कि वजह से सर्वर डाउन हो जाता है और आवेदन करने से वंचित हो जाते हैं इसलिए शुरू के दिनों में ही अप्लाई करना चाहिए। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Share on