JIO के नए चेयरमैन आकाश अंबानी हैं लगजरी कारों के शौकीन, बेंटले, लेंबोरगिनी जैसे कारों की करते हैं सवारी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जिओ (Reliance Jio) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने 30 साल के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani Become Chairperson Of Reliance Jio) को यह पद सौंप दिया है। खास बात यह है कि आकाश अंबानी (Akash Ambani) के अध्यक्ष पद पर बैठने को रिलायंस बोर्ड की ओर से भी मंजूरी मिल गई है। आकाश अंबानी के अध्यक्ष बनने के बाद सभी उनकी काबिलियत और उनकी जिम्मेदारियों को लेकर सवाल कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि रिलायंस जिओ के 4G नेटवर्क (4G Network Project) को खड़ा करने में आकाश अंबानी की अहम भूमिका रही है। इस प्रोजेक्ट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स को लाने और इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करने में उन्हें प्रेरित करने में आकाश अंबानी का खासा योगदान रहा है।

Akash Ambani

पिता की तरह आकाश अंबानी में भी है लीडिंग क्वालिटी

आकाश अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी की तरह ही बिजनेस वर्ल्ड में लीडिंग क्वालिटी रखते हैं। कंपनी के काम से लेकर कंपनी के मुनाफे और बोर्ड मेंबर्स को अपने काम की ओर आकर्षित करना आकाश अंबानी को काफी अच्छे तरीके से आता है। यही वजह है कि जब उन्हें चेयरमैन पद पर बिठाया गया, तो कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने भी मुकेश अंबानी के इस फैसले को हरी झंडी दिखाई।

Akash Ambani

whatsapp channel

google news

 

मंहगी कारों के शौकिन है आकश अकाश अंबानी

मुकेश अंबानी के लाडले आकाश अंबानी अपने पिता की तरह ही कार कलेक्शन के शौकीन है। मुकेश अंबानी के घर अंटालिया के शुरुआती फ्लोर में सिर्फ कारों की पार्किंग का एरिया है, जिसमें कई सारी गाड़ियां खड़ी है। आकाश अंबानी के पास भी तकरीबन 170 गाड़ियां है।

Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

Akash Ambani

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आकाश अंबानी के पास बेंटले बेंटायेगा कार है। बता दे इस कार की कीमत 3 करोड़ 85 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर वोग भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ से लेकर 4.19 करोड़ रुपए है।

Akash Ambani

कितना पढ़े है आकाश अंबानी

आकाश अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में चले गए, जहां से उन्होंने बिजनेस कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया।

Akash Ambani

क्रिकेट का शौकिन है आकाश अंबानी  

आकाश अंबानी का क्रिकेट के प्रति भी खासा लगाव है। क्रिकेट के शौकीन आकाश अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के साथ आईपीएल में उनकी मैनेजमेंट टीम में कई बार शामिल हो चुके हैं। साल 2008 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की क्रिकेट किट डिजाइन करने में भी अपनी खास दिलचस्पी दिखाई थी। इसके अलावा आकाश अंबानी फुटबॉल के इंडियन सुपर लीग में भी शामिल हो चुके हैं।

Share on