रेखा ने किया बड़ा खुलासा: कहा-‘नही चाहती थी एक्ट्रेस बनना, मार-मार कर मुझे बनाया गया’

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रेखा (Rekha) ने हाल ही में अपना 67वां (Rekha celebrated her 67th birthday) जन्मदिन मनाया है। मूल रूप से चेन्नई में जन्मी रेखा का पूरा नाम ‘भानुरेखा गणेशन’ हैं और उनके पिता रामास्वामी तमिल सिनेमा के जाने-मॉनी अभिनेता हैं जिन्हें जैमिनी गणेशन के नाम से भी जाना जाता है। भले ही इन दिनों रेखा काफी लंबे समय से पर्दे से दूर हैं मगर वह अक्सर किसी ना किसी वजह से लोगों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको रेखा की जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है।

Rekha

मार-मार के बनाई गईं थीं एक्ट्रेस :-

एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए गए अपने इंटरव्यू में रेखा ने ये खुलासा किया है कि वह कभी की एक एक्टर नही बनना चाहती थीं। लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी इच्छा के बिना महज 3 साल की उम्र में ही फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। रेखा ने अपने इंटरव्यू में बताया, “मैं ओवरनाइट स्टार बन गई थी। मैं बहुत छोटी थी उस वक्त। मैं नहीं चाहती थी कि मैं कभी एक्ट्रेस बनूं, आप और स्टार्स से पूछेंगे तो वो बताएंगे कि वह तो बचपन से बनना चाहते थे एक्टर, मेरे केस में उल्टा है मुझे तो मार मार के बनाया गया। 3 साल की उम्र से मैंने काम करना शुरू कर दिया था। 13 साल की उम्र में मैं बंबई आई थी।”

Rekha

whatsapp channel

google news

 

कुछ ऐसे हुई थी बॉलीवुड फिल्मों की शुरुवात :-

वही अपने फिल्मों में एंट्री लेने की बात पर रेखा ने बताया, “कुलजीत पाल औऱ शत्रुजीत पाल दोनों हिरोइन की तलाश में थे, वह मद्रास आए थे, तो उन्हें किसी ने कहा कि एक साउथ इंडियन लड़की है। थोड़ी बहुत हिंदी बोल लेती है। लेकिन मैं हिंदी नहीं जानती थी। तो वो लोग मुझे देखने आए। वो मेरी मां के पास आए। फिर मुझसे पूछने लगे कि आपको हिंदी आती है, तो मैंने कहा ‘नो’। फिर उन्होंने कहा कि आपको हिंदी फिल्मों में काम करना है’ तो मैंने कहा ‘नो’। तो वो बोले ‘ठीक है आपको कल आकर के साइन कर लेते हैं हम।’ मुझे लगता है कि ये भाग्य में था, तो मिला।”

Rekha

रेखा ने आगे कहा, “मेरे माता पिता भी साउथ में एक्टर थे। मेरी मां बड़ी कलाकार थीं। तो वो बहुत चाहती थीं कि मैं भी एक्ट्रेस बनूं। पहली पिक्चर के बाद भी मेरा ज्यादा काम करने का मन नहीं हुआ। कम से कम 6-7 साल तक मैं जबरदस्ती ये काम करती रही। दिन की 2 शिफ्ट किया करती थी, मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता था।”

Rekha

लगभग 180 फिल्मों में रेखा ने किया है काम :-

मालूम हो कि फिल्मों और अभिनय की तरफ रुझान ना होने के बाद भी रेखा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। लोग उन्हें पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार करते थे। बचपन से ही एक एयर होस्टेस बनने की चाहत रखने वाली रेखा को उनकी किस्मत बॉलीवुड में खींच लाई और इसका परिणाम ये हुआ कि वह अपनी जबरदस्त खूबसूरती और अभिनय की वजह से लोगों के दिलों पर राज करने लगी। आपको बतादें कि रेखा ने अबतक के अपने करियर में लगभग 180 फिल्मों में काम किया है जिनमे ‘मुकद्दर का सिकन्दर’, ‘उमराव जान’, ‘खूबसूरत’, ‘सिलसिला’, ‘खून भरी माँग’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘घर’, ‘उत्सव’, ‘इजाजत’ और ‘आस्था’ जैसे कई नाम शामिल है।

Share on