नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने खुद दिया इस पर जवाब

इन दिनों एक खबर खासा सुर्खियां बटोर रही है कि जल्द ही करेंसी नोट और बैंक नोट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर (Mahatma Gandhi Face On Nate) हटा दी जाएगी, जिस पर खुद अब आरबीआई (RBI On Mahatma Gandhi photo on note) ने बयान जारी कर सफाई दी है। इस दौरान आरबीआई (RBI) ने मीडिया में लगातार सुर्खियां बटोर रही इस खबर को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है और साथ ही इस खबर की पूरी सच्चाई बताइए है।

Reserve bank of india On Mahatma Gandhi photo on note

क्यो नोट से हटा दी जायेगी महात्मा गांधी की तस्वीर

दरअसल इन दिनों मीडिया में ये खबर खासा सुर्खियां बटोर रही है कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर उस पर रविंद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर लगाने वाली है। आरबीआई एक नई सीरीज को छापने पर विचार कर रही है। इस खबर के वायरल होने के बाद आरबीआई को खुद आगे आकर इस पर सफाई देनी पड़ी है।

whatsapp channel

google news

 

आरबीआई की ओर से जारी जानकारी में सबसे पहले इस खबर का खंडन किया गया है। साथ ही ट्वीट के जरिए आरबीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। आरबीआई ने साफ कहा है कि मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। यह खबर पूरी तरह से फर्जी है।

Reserve bank of india On Mahatma Gandhi photo on note

मीडिया में सामने आई खबरों के मुताबिक आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में महात्मा गांधी रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम वाले दो अलग-अलग वाटर मार्क शेड्स को आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप साहनी को भेजा है, ताकि उसमें से एक चुनकर इस प्रस्ताव को सरकार के सामने रखा जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में आरबीआई की इंटरनल कमेटी ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम के फेस वाले नोट छापने की सिफारिश की थी।

Share on