इन दिनों एक खबर खासा सुर्खियां बटोर रही है कि जल्द ही करेंसी नोट और बैंक नोट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर (Mahatma Gandhi Face On Nate) हटा दी जाएगी, जिस पर खुद अब आरबीआई (RBI On Mahatma Gandhi photo on note) ने बयान जारी कर सफाई दी है। इस दौरान आरबीआई (RBI) ने मीडिया में लगातार सुर्खियां बटोर रही इस खबर को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है और साथ ही इस खबर की पूरी सच्चाई बताइए है।
क्यो नोट से हटा दी जायेगी महात्मा गांधी की तस्वीर
दरअसल इन दिनों मीडिया में ये खबर खासा सुर्खियां बटोर रही है कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर उस पर रविंद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर लगाने वाली है। आरबीआई एक नई सीरीज को छापने पर विचार कर रही है। इस खबर के वायरल होने के बाद आरबीआई को खुद आगे आकर इस पर सफाई देनी पड़ी है।
RBI clarifies: No change in existing Currency and Banknoteshttps://t.co/OmjaKDEuat
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 6, 2022
आरबीआई की ओर से जारी जानकारी में सबसे पहले इस खबर का खंडन किया गया है। साथ ही ट्वीट के जरिए आरबीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। आरबीआई ने साफ कहा है कि मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। यह खबर पूरी तरह से फर्जी है।
मीडिया में सामने आई खबरों के मुताबिक आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में महात्मा गांधी रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम वाले दो अलग-अलग वाटर मार्क शेड्स को आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप साहनी को भेजा है, ताकि उसमें से एक चुनकर इस प्रस्ताव को सरकार के सामने रखा जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में आरबीआई की इंटरनल कमेटी ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम के फेस वाले नोट छापने की सिफारिश की थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024