upi payment charges: UPI यूजर्स को तगड़ा झटका, अब पेमेंट ट्रांसफर पर देना होगा इतना चार्ज!

upi transaction charges: अगर आप भी इन दिनों हर चीज के लिए यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट (UPI Payment) करते हैं, तो यह खबर आपके लिए इतना बड़ा झटका साबित हो सकती है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) एक नया प्लान लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत अब यूपीआई बेस्ट फंड ट्रांसफर (UPI Fund Transfer) के लिए आपको फीस देनी होगी। आरबीआई (RBI) के इस फैसले से भविष्य में यूपीआई से फंड ट्रांसफर करना महंगा हो सकता है। हालांकि बता दें कि आरबीआई की ओर से फंड ट्रांसफर (Fund Transfer) पर लगने वाली लागत को लेकर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है।

upi payment charges

अब मंहगा होगा UPI पेमेंट फंड ट्रांसफर

आरबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक इसके लिए डिस्कशन पेपर ऑफ चार्जेस इन पेमेंट सिस्टम जारी किया जाएगा, जिसके तहत यूपीआई बेस्ट फंड ट्रांसफर फीस लगाने के लिए आरबीआई ने लोगों से सलाह मांगी है। केंद्रीय बैंक की ओर से इस पेपर में कहा गया है कि ऑपरेटर के रूप में रिजर्व बैंक को आरटीजीएस में बड़े निवेश और ऑपरेटिंग कॉस्ट की भरपाई करनी होगी।

upi payment charges

आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला

गौरतलब है कि यूपीआई पेमेंट ट्रांसफर के लिए रियल टाइम ट्रांसफर की सुविधा दी जाती है इसके साथ ही यह रियल टाइम सेटेलमेंट भी सुनिश्चित करता है। ऐसे में इस पूरे सिस्टम को तैयार करने और फंड ट्रांसफर को बिना किसी रिस्क के चलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की आवश्यकता है, जिसमें काफी खर्च होता है। आरबीआई ने इसी खर्च को लेकर यह फैसला किया है।

इस खर्च को देखते हुए आरबीआई की ओर से यह सवाल किया गया है कि फ्री सर्विस की सिचुएशन में महंगे इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने और प्रभावी बनाने पर भारी खर्च कौन उठाएगा। रिजर्व बैंक ने अपने इन सवालों से यह तो साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में यूपीआई से फंड ट्रांसफर (UPI Fund Transfer) करना महंगा हो सकता है।

Kavita Tiwari