बिहार वाले खान सर पर फिदा हुई रवीना टंडन, विडियो शेयर सोची होगी आप मस्त चीज हो सर जी !

अभिनेत्री रवीना टंडन को लोग काफी पसंद करते हैं, उनके अभिनय और खूबसूरती के उनके फैंस कायल हैं। इन दिनों अभिनेत्री फिर से चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन इस बार वे अपने ट्विवटर हैंडल से शेयर की गई एक वीडियो के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने बीते दिनों अपने निजी ट्विटर अकाउंट से खान सर का एक वीडियो साझा किया है।

Raveena Tandon fans Khan Sir

बिहार वाले खान सर के पढ़ाने के स्टाइल है अलग

इस वीडियो मे खान सर अपने बच्चो को पढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि खान सर बिहार की राजधानी पटना (Patna) में रहकर कोचिंग सस्थान चलाते हैं। वे अपने छात्रो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते हैं। खान सर अपने दिलचस्प और खुशमिजाज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वे इस वीडियो में वे भारत के नक्शे पर नदियों और भारत की भौगोलिक सीमा के बारे मे Students को समझा रहे हैं।

Raveena Tandon fans Khan Sir

रवीना टंडन खान सर के विडियो पर ही फिदा

‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ फेम रवीना टंडन ने जैसे ही खान सर का यह वीडियो शेयर किया तो लोग कहने लगे “तू चीज बड़ी है खान सर”। अभिनेत्री द्वारा साझा किए गए उनके इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खान सर
यूट्यूब के जरिए ऑनलाइन (Online Classes) क्लासेस देते हैं, इस ऑनलाइन क्लासेस के जरिए उन्होंने खूब लोकप्रियता कमाई है।

Raveena Tandon fans Khan Sir

खान सर के पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण उनकी खूब प्रशंसा की जाती हैं। खान सर का जन्म यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) मे हुआ था। कुछ ही दिनों पूर्व वे RRB-NTPC Result मामले में खूब चर्चित रहे। उनपर प्रशासन की तरफ से विद्यार्थियों को आंदोलन के लिए भड़काने का आरोप लगा। गिरफ्तारी की आशन्का को देखते हुए खान सर को अंडरग्राउंड (Underground) होना पड़ा था। आंदोलन के दौरान आधी रात को खान सर द्वारा एक वीडियो जारी कर विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की गई थी।

काफी ट्रेंड कर रहा विडियो

आपको बता दें कि रवीना टंडन ने जैसे होने ट्विटर हैंडल से खान सर का वीडियो साझा किया, इस बात पर चर्चा होनी शुरू हो गई। लोगों ने भी इस वीडियो को काफी पसंद किया। महज कुछ ही घंटो में इस वीडियो को 7 हजार 8 सौ 39 लोगों ने इसे लाइक किया और 1 हजार 4 सौ 77 बार इसे रिट्वीट किया गया। इसके अलावा 128 कमेंट किए गए। लोगों कहना है कि रवीना टंडन ने भले ही इस वीडियो पर टिप्पणी न की हो, लेकिन उन्हें यह इतना पसंद आया कि वे इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक सकी। खान सर के समझाने के स्टाइल को देखकर वे भी सोच रही होंगी – तू चीज बड़ी है खान सर…