घर बैठे ऐसे बनेगा राशन कार्ड, सरकारी अफसरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, ये हैं प्रक्रिया

  1. देश में राशन कार्ड (Ration Card) एक आवश्यक दस्तावेज है। राशन कार्ड की सहायता से सरकार के द्वारा लोगों को कम दर पर अनाज दिया जाता है। इसके साथ ही कई सरकारी सुविधाओं (Government Facilities with Ration Card) के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। पहचान पत्र के तौर पर भी राशन कार्ड के पूरे देश भर में मान्य है। अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे कैसे राशन कार्ड बनवा (How To Apply New Ration Card) सकते हैं। राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई (How To Apply Online Ration Card) के तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Ration Card

राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी कागजात

बता दें कि राशन कार्ड अप्लाई करने के दौरान जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनमें आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो, गैस कनेक्शन, कास्ट सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर और बैंक खाते का पासबुक शामिल हैं। देश के हर राज्य में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर ऑनलाइन ही शुल्क भुगतान करना पड़ता है। अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार यह शुल्क 5 से 45 रुपए के बीच हो सकता है।

Ration Card

कहां करें नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई

अगर आप यूपी के निवासी है तो आपको बेवसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर विजिट करना होगा। फिर Apply for Online Ration Card पर क्लिक कर दें। आप अपनी पूरी डिटेल्स भरें।

Ration Card

राशन कार्ड के फायदें

इसके बाद आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। इसके बाद आप ‘सबमिट’ को क्लिक करें। इसके बाद सरकार के अधिकारी आपकी पात्रता की जांच करेंगे। आपके द्वारा भरी गई जानकारी जांच में सत्य पाया जाता है, तो आपके आधिकारिक पते पर राशन कार्ड निर्गत कर भेज दिया जाता है। बताते चलें कि सरकार राशन कार्ड धारियों को प्रत्येक महीने 5 किलो अनाज बेहद कम दर पर देती है। इसके साथ ही समय-समय पर सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलते रहता है। ऐसे में आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।