Ranu Mondal Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद रातों-रात स्टार बनी रानू मंडल के बीते एक साल में कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ऐसे में उनके इन वीडियो में सोशल मीडिया पर काफी धमाल भी मचाया है। इन वीडियो के जरिए कभी उन्होंने लोगों को जमकर हंसाया है, तो कभी अपनी आवाज के साथ काफी सुर्खियां बटोरी है। याद दिला दें रानू मंडल का पहला वीडियो तब वायरल हुआ था, जब वह रेलवे प्लेटफार्म पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाती नजर आई थी। इसके बाद रानू मंडल को फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करने का मौका मिला और हिमेश रेशमिया के स्टूडियो में उन्होंने एक गाना भी गाया। हाल-फिलहाल रानू मंडल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ रानू मंडल का ‘बासी बदाम’
वहीं अब रानू मंडल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रानू मंडल ‘कच्चा बदाम’ छोड़ ‘बासी बदाम’ गाती नजर आ रही है। इस दौरान वीडियो में वह किसी दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है। रानू मंडल का ये अवतार देख लोग काफी हैरान हो रहे है। बात रानू मंडल के आउटफिट की करें तो बता दे उन्होंने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और गले में हार, कानों में झुमकों के साथ पूरा हाई मेकअप किया हुआ है।
इस दौरान कच्चा बादाम गाने के मुखडे को गाती हुई रानू मंडल का यह वीडियो देखकर आपको बहुत हंसी आएगी, क्योंकि इसमें रानू मंडल कच्चा बदाम की जगह बासी बदाम कहती हुई नजर आ रही है। वह इस मुखड़े को कई बार गुनगुनाती है और हर बार बासी बदाम… कच्चा बदाम… बासी बदाम… ही कहती हुई सुनाई दे रही है।
View this post on Instagram
इस पूरे वीडियो में रानू मंडल के हाव भाव देखने लायक है। उनका हर अंदाज फैंस को हंसने पर मजबूर कर रहा है। वीडियो में गाने के आखिरी में वह कुछ ऐसा करती है कि इसे देखकर तो आप पक्का अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हालांकि इस बीच वीडियो में एक दूसरी महिला की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो उन्हें कुछ कहती सुनाई दे रही है
रानू मंडल ने किया कच्चा बादाम गाने को रोस्ट
कच्चा बादाम गाने को रोस्ट करती रानू मंडल का यह वीडियो नेटीजंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में भी मजेदार कमेंट की भरमार लगी हुई है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक ने लिखा- मैडम ने तो जज्बात ही बदल दिए, तो वही एक यूजर ने कहा- रानू मंडल जी के मुंह से कच्चा बादाम बनावासी बदाम मजेदार रहा क्या बात… क्या बात…क्या बात…!