रामनवमी पर पटना महावीर मंदिर का नजारा होगा मनमोहक, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, देखें तैयारियां

रामनवमी 2022 (Ramnavmi 2022 Special) के लिए पटना (Patna) के प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) में तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है। बता दे इस बार रामनवमी का जश्न पटना महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir) में बेहद मनमोहक नजारे के साथ दिखाई देगा। दरअसल इस बार महानवमीं के मौके पर प्राइवेट हेलीकॉप्टर के जरिए करीब आधे घंटे तक मंदिर के ऊपर व परिसर के आसपास पुष्प वर्षा (Patna Mahavir Mandir on Ramnavam) की जाएगी। इस दिन मंदिर में दर्शन के लिए भक्त हजारों की संख्या में इक्ट्ठा होते हैं। ऐसे में उनके ऊपर भी यह फूलों की वर्षा की जाएगी।

Patna Mahavir Mandir on Ramnavam

शुक्रवार को रामनवमी की तैयारी हो और व्यवस्थाओं को लेकर पटना के डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारी महावीर मंदिर की समीक्षा बैठक करने पहुंचे। इस दौरान पटना के सुप्रसिद्ध महावीर मंदिर में होने वाले रामनवमी कार्यक्रम की धूमधाम तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बता दें मंदिर में हर साल रामनवमी का जश्न जोरों शोरों से मनाया जाता है। हर साल बेहद ही धूमधाम और विधि विधान के साथ महावीर और श्रीराम समेत सभी भगवानों की पूजा-अर्चना की जाती है।

Patna Mahavir Mandir on Ramnavam

रामनवमी के दिन सभी देवताओं को नए वस्त्र धारण करा बेहद खूबसूरत तरीके से मंदिर को सजाया जाता है। महावीर मंदिर में तीनों जगहों पर ध्वज बदले जाते हैं। मंदिर में महापूजा प्रांगण में स्थित ध्वज के पास की जाती है। भक्ति ध्वजारोहण की रसीद भी कटवाते हैं।

Patna Mahavir Mandir on Ramnavam

बता दें बीते 2 सालों से कोरोना महामारी चलते मंदिर में दर्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान कलश स्थापना भी नहीं की गई थी। ऐसे में 2 साल बाद महावीर मंदिर में महानवमी का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। दो साल बाद जश्न के इस मौके का भक्तों को भी बेसब्री से इंतजार है।

Kavita Tiwari