‘आदिपुरुष’ के टीजर पर भड़के टीवी के ‘राम’ अरुण गोविल, कह दी ये बड़ी बात

Adipurush Teaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush Teaser) को लेकर शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। इस फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया है, जहां एक ओर लोग आदिपुरुष फिल्म के टीजर (Adipurush Film Teaser) में लगातार एक के बाद एक कमियां गिना रहे हैं तो वहीं अब इस पर रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी अपना रिएक्शन (Arun Govil Reaction On Adipurush Teaser) दिया है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को लेकर कई ऐसी बातें कहीं, जिसमें वह फिल्म के ट्रोल होने के कारण का खुलासा करते दिखे।

आदिपुरुष फिल्म के टीजर पर भड़के ‘श्रीराम’

फिल्म आदिपुरुष के टीजर लॉन्च के साथ ही लोग मेकर्स पर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस मामले पर अरुण गोविल ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा करते हुए काफी कुछ कहा। याद दिला दें कि पहले अरुण गोविल से जब आदिपुरुष फिल्म के टीजर को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया था। वहीं अब उन्होंने फिल्म के डीजे पर अपनी राय अपने यूट्यूब चैनल पर रखी है। अरुण गोविल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- बहुत वक्त से मेरा दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थी, जिन्हें आपसे शेयर करने का समय आ गया है।

सांस्कृतिक धरोहर से खिलवाड़ करना गलत

अरुण गोविल ने आगे कहा- रामायण और महाभारत जैसे जितने भी ग्रंथ और शास्त्र है, यह हमारी संस्कृति और धार्मिक धरोहर है। यह हमारी संस्कृति की जड़ है। सारी मानव सभ्यता के लिए यह एक नीम के समान है। ना ही नींव को हिलाया जा सकता है और ना ही जड़ को बदला जा सकता है। नींव या जड़ के साथ किसी तरह का खिलवाड़ या छेड़छाड़ ठीक नहीं है। हमें शास्त्रों से संस्कार मिलते हैं। जीने का आधार मिलता है। यह धरोहर ही हमें जीने की कला सिखाती है। हमारी संस्कृति विश्व की प्राचीन संस्कृतियों में से एक है।

whatsapp channel

google news

 

अरुण गोविल को याद आया कोरोना काल

इस दौरान अरुण गोविल ने आगे यह भी कहा कि जब ढाई साल पहले कोरोनाकाल ने हमारी धार्मिक मान्यताओं को मजबूत कियाष कोरोना के दौरान जब एक बार फिर से रामायण का प्रसारण हुआ, तो उसने विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह हमारी मान्यताओं और परंपराओं का बहुत बड़ा संकेत है। 35 साल पहले बनी रामायण को हमारी युवा पीढ़ी ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ देखा और पसंद भी किया।

मेकर्स पर भड़के अरुण गोविल

अरुण गोविल ने आदिपुरुष फिल्म के मेकर्स और राइटर के बारें में बात करते हुए यह भी कहा कि आपको हमारी नींव, जड़ और धार्मिक संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करने का हक नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर धर्म का मजाक ना बनाएं। वीडियो के अंत में अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए भी शुक्रिया भी अदा किया।

Share on