पत्नी रीना को ‘बीके’ कह बुलाया करते थे रामविलास पासवान, दोनों दिल्ली मे एक दिन भी नहीं रहते थे अलग

जब रामविलास पासवान की उम्र 14 वर्ष थी, तभी उनका विवाह गाँव की एक सीधी साधी लड़की राजकुमारी दीवी से करा दी गई। लेकिन रामविलास पासवान का ज्यादातर वक्त शहर मे बीता । ऐसे मे उनके और राजकुमारी देवी के पसंद नापसन्द,रहन-सहन, और बौद्धिक स्तर मे आसमान-जमीन का अंतर आ गया। वर्ष 1977 मे रामविलास पासवान बिहार के हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़े और रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की। चुनाव जीतकर जब वे दिल्ली आये तो उनकी मुलाक़ात वाणिज्य मन्त्रालय मे डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत गुरबचन सिंह से हुई। इसी दौरान गुरबचन सिंह की बेटी अविनाश कौर से उनकी मुलाक़ात हुई और नजदीकियां बढ़ने लगी। और फिर दोनों ने शादी कर ली।

अविनाश कौर से बन गयी रीना पासवान

Ram Vilas Paswan wife Reena Paswan

शादी के बाद अविनाश कौर ने अपना नाम बदलकर रीना पासवान रख लिया। रामविलास पासवान की जीवनी ‘राम विलास पासवान : संकल्प, साहस और संघर्ष’ हाल ही मे पेंग्विन प्रकाशन मे प्रकाशित हुई है जिसमें प्रदीप श्रीवास्तव ने रामविलास पासवान के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओ को दिल चस्प अंदाज मे पेश किया है।

रीना पासवान को ‘बीके’ कहा करते थे रामविलास पासवान

Ram Vilas Paswan wife Reena Paswan

रामविलास पासवान अपनी दुसरी पत्नी को बीके कहकर पुकारते थे, उन्होंने एक बार बताया था कि एक दिन भी ऐसा नहीं बीता, जब बीके से उनकी बात नहीं हुई हो। जब कहीं अकेले जाना होता था तो सुबह और शाम, कम से कम दो बार फोन पर बात तो हो ही जाया करती है। या तो वह फोन कर लेती है, या मैं ही कर लेता हूँ। रामविलास पासवान ने एक बार बताया था कि रीना का मायके दिल्ली मे ही है, लेकिन कभी भी वे दोनों दिल्ली मे अलग नहीं रहे। जब कभी रीना मायके भी गई तो रात को वे उनके पास लौट आती थी क्यूँकि उन्हें पासवान की चिन्ता लगी रहती थी।

Ram Vilas Paswan wife Reena Paswan

रामविलास पासवान ने एक बार बताया था कि शादी के बाद वे एक तरह से रीना पर ही निर्भर हो गए थे। जब वे कहीं बाहर जाते थे तो कपड़े से लेकर दवाइयाँ तक वे ही अटैची मे रखती थी, और कौन सी दवा किस समय खानी है, सहायक को बता देती थी या फोन पर याद दिलाती रहती थी। जब रामविलास पासवान बीमार पड़े तो रीना ने हर संभव जतन किये थे , मंदिर से लेकर गुरुद्वारे तक और ज्योतिष की सलाह पर अंगूठी भी बनवाए थे।

Manish Kumar

Leave a Comment