बिहार मे भी गाड़ी मे बैठ मिलना है बब्बर शेर तो आए राजगीर सफारी, जाने कितनी की है टिकट

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार 16 फरवरी से बिहार का राजगीर जू सफारी (Rajgir Zoo safari) आम जनता के लिए खोल दिया गया है। अब राजगीर में अन्य पर्यटन स्थानों पर घूमने के साथ-साथ लोग नेचर सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)) ने राज्यवासियों को बुधवार को राजगीर जू सफारी का उद्घाटन करते हुए एक बड़ी सौगात दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के नालंदा (Nalanda) जिला के राजगीर स्थित जू सफारी (Rajgir Zoo safari Details) का उद्घाटन करते हुए खुद भी गाड़ी में बैठ कर पूरे सफारी का लुत्फ उठाया।

Rajgir Zoo safari

बिहार का पहला जू सफारी

मालूम हो कि नेचर सफारी में घूमने का आनंद देशभर से आने वाले लोग यहां आकर उठा सकते हैं। नेचर सफारी के लिए आप अपने घर बैठे ही इसकी टिकट (Rajgir Zoo safari Ticket Booking) भी बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको http://rajgirzoosafari.in आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप अपने टिकट बुकिंग का ऑप्शन सेलेक्ट कर ₹250 की पेमेंट में अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

Rajgir Zoo safari

बता दे 177 करोड रुपए की लागत से बनाए गए इस जू सफारी की खूबसूरती और नेचर के साथ इसकी आकर्षक सुंदरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यहां सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वन विभाग के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

बता दे इस जू सफारी में शेर, चीता, तेंदुआ, हिरण, बाघ जैसी अलग-अलग प्रजातियों के जानवरों को अलग-अलग क्रेज में रखा गया है। यहां गुजरात से भी शेर लाए गए हैं। 191.12 हेक्टेयर में फैला हुआ यह जू सफारी देश के चुनिंदा आधुनिक जू सफारिओं में से एक है।

Rajgir Zoo safari

इस जू सफारी में 5 तरह के जानवरों को रखा गया है। साथ ही इन जानवरों की देखरेख के लिए खास निर्देश भी दिए गए हैं। पर्यटक गाड़ियों में बैठकर खुले में विचरण करते हुए इन जानवरों को दहाड़ते और विचारते देख सकते हैं। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां उनके खानपान के साथ-साथ रहने के बंदोबस्त किए गए हैं।

Kavita Tiwari