बिहार के इन 20 जिलों में अगले कुछ घंटों में तूफान-वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट हुआ जारी

बिहार में अगले कुछ घंटे में मौसम पलटी मारने वाला है, इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार के 20 जिलों में मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है । जारी अलर्ट में दिन के 11:30 बजे से मौसम बिगड़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि बिहार के कुछ इलाके में आंध और वज्रपात के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग के द्वारा जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उसमें से राजधानी पटना, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, शिवहर, सारण, दरभंगा, गोपालगंज, शिवहर, सुपौल, सहरसा के साथ-साथ मधेपुरा भी शामिल है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में बारिश और तूफान की आशंका जताई है।

वही कुल जिलों में तो मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बेतिया जिले की बात करें तो आज सुबह 4 बजे से से ही मौसम बदला हुआ है। यहां मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके साथ ही तेज हवायेँ और आंधी भी चल रही है। इससे तो एक तरफ लोगों को इस भीषण गर्मी से आराम मिला है वहीं किसानों को थोड़ी दिक्कत हुई है। आम के पौधों को इससे काफी नुकसान पहुंचा है। आंधी और तूफान से बिजली के पोल भी गिर गए हैं और बिजली की समस्या पैदा हो गई है। अगले कुछ घंटे में और भी कई जिलों पर मौसम का बदलता मिजाज का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

Manish Kumar

Leave a Comment