Festival Special Trains to Bihar:बिहार के बाहर काम करने वाले लोगो के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। फेस्टिवल सीजन में घर आने के लिए रेलवे ने बिहारी के लिए कई स्पेशल ट्रेनिंग चलाई है। अब दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा पर बिहार आने के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि रेगुलर चलने वाली ट्रेनों में सीटें कई महीने पहले ही फुल हो चुकी है। ऐसे में त्योहार पर घर लौट के लिए बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है। दिल्ली के आनंद विहार से सहरसा जम्मू तवी से बरौनी और फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। आइये सभी ट्रेनों की डिटेल जानकारी देते हैं।
देखें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की लिस्ट और टाइमिंग (Festival Special Trains to Bihar)
गाड़ी संख्या 01664 आनंद विहार सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 16 अक्टूबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक हर सोमवार को आनंद विहार से दिन में 10:11 में प्रस्थान कर अगले दिन 11:20 में सहरसा पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 01663 सहरसा आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार सहरसा से दोपहर 2:30 में खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1:55 में आनंद विहार पहुंचेगी.
ये भी पढे- तुम मां को लड़ाओगे तो हम बहन को लड़ा देंगे; चाचा पारस और भतीजे चिराग पासवान को दिया चुनौती
गाड़ी संख्या 04646 जम्मू तवी बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार जम्मू तवी से सुबह 5:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:10 में बरौनी पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04645 बरौनी जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से शाम 3:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10:30 जम्मू तवी पहुंचेगी.इसके अलावा ट्रेन संख्या 04678 फिरोजपुर कैंट पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1:25 में खुलेगी.
मुंबई से बिहार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
इतना ही नहीं रेलवे में मुंबई से भी बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है. रेलवे द्वारा लोकमान्य तिलक समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर गुरुवार को चलाई जाएगी तथा समस्तीपुर से 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच हर शुक्रवार चलेगी. पूजा स्पेशल ट्रेन गुरुवार को दोपहर 12:15 में खुलकर शुक्रवार को रात 9:15 में समस्तीपुर पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन रात को शुक्रवार रात को 11:20 में खुलकर रविवार सुबह 7:05 में लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- ग्राउंड से विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को किया घर जाने का इशारा, अब वीडियो हो रहा वायरल; देखें