Railway Jobs: रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वालों की हुई चाँदी, अब प्रत्येक वर्ष नियुक्तियां करेगा रेलवे

Railway Jobs: रेलवे के द्वारा रोजगार देने की प्रक्रिया को व्यवस्थित नियमित और व्यावहारिक करने की तैयारी की जा रही है. अब रेलवे में नौकरी करने के लिए युवाओं को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अभी कुछ समय पहले ही करीब डेढ़ लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है. इसके बाद भी रेलवे ने कई नियुक्ति प्रक्रियाओं को शुरू किया है.

कई श्रेणी के पद होंगे शामिल(Railway Jobs)

वार्षिक आधार पर प्रारंभ होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में कई नए पदों को शामिल किया जाएगा. फिलहाल रेलवे के द्वारा लोको पायलट के 5696 पदों पर रिक्तियां निकाली गई है. इसके लिए दसवीं पास और आईटीआई की योग्यता रखने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं.

वार्षिक आधार पर निकाली जाएगी रिक्तियां

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दिया कि हर वर्ष सैकड़ो नई ट्रेनों की शुरुआत नवीनतम तकनीक हजारों किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण और आधारभूत संरचना में व्यापक विस्तार के चलते बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी. यही वजह है कि अब रेलवे में पहले की तुलना में अधिक नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. रिक्तिया वार्षिक आधार पर निकल जाएगी.

Also Read: इंजीनियरिंग किए युवाओं के लिए खुशखबरी, NTPC ने इन पोस्ट पर निकाली बंपर वैकेंसी

whatsapp channel

google news

 

हर साल हजारों की संख्या में रिटायर हो रहे हैं कर्मचारी

रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने जानकारी दिया कि हर साल रेलवे में हजारों की संख्या में पुराने कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. रिक्तियों का मूल्यांकन प्रत्येक 6 महीने या कभी-कभी उससे भी कम अवधि के लिए किया जाता है. लोको पायलट के पदों पर अभी भी 3190 पद खाली है. किंतु इससे लगभग ढाई हजार ज्यादा पदों पर नियुक्तियां होने जा रही है.

Share on