बजट में बिहार को सौगात: 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस रुट पर दौड़ेंगी, 4 घंटे का होगा पटना से रांची का सफर

Budget For Bihar: केंद्र सरकार की ओर से रेलवे बजट पेश कर दिया गया है। इस दौरान रेलवे बजट में बिहार के लिए खास ऐलान किया गया है। बता दे रेल बजट 2023-24 में बिहार को 8,505 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही बिहार को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी मिली है, जिसके साथ ही पटना से रांची, पटना से हावड़ा और वाराणसी से गया-धनबाद होते हुए हावड़ा के लिए 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जल्द ही पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी।

बजट में बिहार को बड़ी सौगात

केंद्र सरकार के रेलवे बजट में पूर्व मध्य रेलवे के लिए इस बार 10,232 करोड रुपए का प्रावधान किया गया। बता दे इस में से विशेष रूप से 74,880 करोड़ की रेल परियोजना बिहार के लिए आवंटित की गई है। ऐसे में अकेले बिहार की नई और पुरानी रेल परियोजनाओं के लिए 8,505 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। साथ ही बिहार को मिली तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पटना से रांची, पटना से हावड़ा और वाराणसी से गया-धनबाद होते हुए हावड़ा जाने का सफर लोगों के लिए अब आसान और मजेदार हो जाएगा।

Budget For Bihar

बिहार को मिलेगी 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें

रेलवे बजट द्वारा बिहार को 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी गई है। इसके साथ पटना से रांची के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सिर्फ 4 घंटे का रह जाएगा। वही पटना से इस्लामपुर होते हुए रांची के लिए बनी नई लाइन को जल्दी चलाने की योजना पर भी काम चल रहा है। बता दे इस लाइन से पटना से रांची की दूरी लगभग 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। अप्रैल के बाद तीन ट्रेनों का परिचालन सरकार की ओर से कभी भी हरी झंडी दिखा शुरू किया जा सकता है। मालूम हो कि जिस लाइन पर कवच और ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम का कार्य पूरा हो चुका है, वहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही गया रूट में भी जल्द कार्य पूरा हो जाएगा और इसी के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय से झाझा स्टेशन तक कवच सिस्टम लगाने का काम भी पूरा हो जाएगा, जहां कवच और ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम का कार्य पूरा नहीं हुआ है। वहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

इसके अलावा इस बजट में पटना से चल रही जनशताब्दी को पुराने रूट पर ही चलाने की बात भी कही गई है। साथ ही मोकामा के पास गंगा पर बन रहे महासेतु के लिए 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं और साथ ही आने वाले साल में इसके निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी सुनाया गया है।

Share on