भारतीय रेलवे (indian Railway) से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है। दरअसल भारतीय रेलवे अपने यात्रियो की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई बड़े फैसले करती रहती है। इस कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Aswani Vaishnaw) ने एक नई घोषणा की है, जिसके तहत खुजराहो से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) जल्दी शुरू की जाएगी। रेल मंत्री ने बताया कि छतरपुर और खुजराहो (Khajuraho to Delhi Train) में रेक पॉइंट स्वीकृत किए गए हैं, जिसके बाद जल्द ही खुजराहो से दिल्ली का वंदे भारत पटरी (Khajuraho to Delhi Vande Bharat Train) पर दौड़ती नजर आएगी।
वंदे भारत ट्रेन का सफर जल्द होगा पूरा
रेल मंत्री के इस ऐलान के बाद लोगों में खुशी की लहर है कि सरकार ने देश के 75 शहरों में वंदे भारत ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने का प्लान बनाया है। इसके लिए इंडी ग्रील चेन्नई में तेजी से तैयार की जा रही है। बता दें 75 नई वंदे भारत ट्रेन के कोच का प्रोडक्शन काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है। इतना ही नहीं नए कोच पुराने मॉडल की तुलना में बेहद एडवांस होंगे, जिसे यात्रियों की सहूलियत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा।
कई सुविधाओं से लैस होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
खुजराहो से दिल्ली के बीच पटरी पर दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस रूट पर अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा। साथ ही तब तक वंदे भारत ट्रेन भी चलनी शुरू हो जाएगी। वंदे भारत ट्रेन एक बेहद आरामदायक और फुलचेयर कार वाली ट्रेन है। इसका सबसे खास फीचर यह है कि इसमें यूरोपीयन स्टाइल की सीटें, एग्जिट क्लास में रोटेटिंग सीटें, रीडिंग लाइट्स, डिफ्यूज एलइडी लाइट्स, ऑटोमेटिक एग्जिट एंट्री दरवाजे मिनी पैंट्री जैसी कई और सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी।
अश्विनी वैष्णव के फैसले से लोगों में दौड़ी खुशी की लहर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि खुजराहो पर बनने वाला ये स्टेशन वर्ल्ड क्लास लेवल पर बनाया जाएगा। वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट योजना के मद्देनजर इसका विस्तार होगा। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। रेल मंत्री के इस फैसले ने लोगों को जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि इस सूचना के बाद लोग ना सिर्फ तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं, बल्कि साथ ही ये भी कह रहे हैं कि- आपने तो दिल जीत लिया…
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024