राहुल द्रविड़ संभालेगें टीम इंडिया के हेड कोच की ज़िम्मेदारी, T20 world cup 2021 के बाद मिलेगा कमान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है। राहुल द्रविड़ T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह जिम्मेदारी संभालेंगे। आपको बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री है जिनका कार्यकाल इस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खत्म होने जा रहा है। राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाने का ऐलान बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया।

https://twitter.com/BCCI/status/1455917023767109638?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1455917023767109638%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-rahul-dravid-has-been-appointed-as-team-india-head-coach-from-the-upcoming-home-series-against-newzealand-22177061.html

क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने का निर्णय लिया। इस समिति में शामिल सुश्री सुलक्षणा नाइक तथा श्री आरपी सिंह ने सर्व सहमति से राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने का निर्णय लिया। ये न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

न्यूजीलैंड का है भारत दौरा

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड अपने भारतीय दौरे में पहले टी20 मैच खेलेगा, जिसका शुरुआत 17 नवंबर से जयपुर में होगा। जिसके बाद दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में होना तय है, वहीं तीसरा T20 मैच कोलकाता में 20 नवंबर को खेला जाएगा। T20 मैच सीरीज खत्म होने के बाद 25 नवंबर से कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेलना खेला जाना है, इसके बाद दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में होना तय है।

whatsapp channel

google news

 

पहले से लगाए जा रहे थे कयास

इस बात के कयास पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे थे कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। इसे लेकर द्रविड़ के साथ दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से बातचीत हो चुकी थी। हालांकि राहुल द्रविड़ पहले इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए हामी भर दी थी। राहुल द्रविड़ को इस साल श्रीलंका दौरे के लिए भी भारतीय क्रिकेट का मुख्य कोच बनाया गया था।

Share on