मल्टी टास्क के 5000 पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास कर सकते हैं आवेदन, बिना परीक्षा के होगा चयन

सरकारी नौकरी (Government Job) की राह देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है। पीडब्ल्यूडी (PWD Job Vacancy) के सरकारी विभाग में मल्टी टास्क वर्कर के पदों के लिए भर्ती (Recruitment for Posts of Multi Task) निकाली गई है। इसके तहत कुल 5000 पदों को भरा जाएगा। आठवीं पास तथा 45 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन (Government Job For 8th Pass People) कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार (HP Government) लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने इन पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://hppwd.hp.gov.in/ पर जा सकते हैं।

PWD Recruitment 2022

मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं पास कैंडीडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। भारतीय नागरिक और बोनाफाइड हिमाचल के वासी ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार के घर में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 45 साल के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

PWD Recruitment 2022

whatsapp channel

google news

 

कैंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कोई भी परीक्षा नहीं ली जाएगी। बताते चलें कि इन पदों पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को सड़क के मेंटेनेंस एवं सरकारी कामों के लिए नियुक्त किया जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इन पदों पर बहाली का दौर शुरू हो जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार लोक निर्माण विभाग के वेबसाइट http://hppwd.hp.gov.in पर पर जाने के बाद नए पेज में आवेदन करने के लिए मांगी गई तमाम जानकारी को डॉक्यूमेंट के साथ भरना होगा। मल्टीटास्क वर्कर के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया इसी तरह पूरी हो जाएगी‌।

Share on