खुशखबरी! भागलपुर वालों को मिलेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, तेजी से शुरू हुआ दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का काम

Purvanchal Expressway Route In Bhagalpur: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। वहीं बिहार में इसके रूट का रास्ता भी अब साफ हो गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के भागलपुर तक विस्तार की संभावना तलाशने के लिए अब जल्द ही सर्वे का काम भी शुरू हो जायेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ ही बिहार के करीबन डेढ़ दर्जन से गुजरने वाले गोरखपुर-सिलीगुड़ी और रक्सौल- दिघवारा-हल्दिया एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि अर्जन का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

जल शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड काम का काम

इसके साथ ही राजधानी पटना में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए एजेंसी का चयन भी इसी महीने के आखिर तक कर लिया जाएगा। इसके बाद सड़क निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इनके निर्माण कार्य को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर राज्य की अन्य कई महत्वपूर्ण सड़क एवं पुल परियोजनाओं के निर्माण को लेकर भी मांग कर सकते हैं।

कई अधूरे कामों को जल्द पूरा करने की कर सकते है मांग

सूत्रों की माने तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर राज्य में पांच निर्माण अधीन सड़कों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग भी रख सकते हैं। इसके अलावा इनके निर्माण के दौरान सड़कों को यातायात योग्य बनाने का भी अनुरोध किया जा सकता है। बता दे इन सड़क परियोजनाओं के निर्माण की समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन अभी भी इनका निर्माण कार्य पूरा होने में काफी वक्त लग सकता है। निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं की लिस्ट में हाजीपुर-छपरा एनएच-19, महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107, पटना-गया-डोभी एनएच-83, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच में मुजफ्फरपुर बायपास एनएच-77 के अलावा वीरपुर उदय किशनगंज-बिहुपर NH-106 शामिल है।

भागलपुर तक होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का विस्तार

बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भागलपुर तक विस्तार करने की सहमति मिल गई है। बैठक में उपस्थित एनएचएआई अधिकारियों को इस मामले पर तेजी से कम करने के निर्देश भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दे दिए गए हैं। फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से गाजीपुर में बिहार की सीमा तक बना हुआ है। हालांकि अब इसे आगे बढ़ाकर बक्सर से पटना तक बनाने की प्लानिंग की गई है। बाद में इसे भागलपुर तक करीब 350 किलोमीटर लंबाई में बनाने की योजना चल रही है। इस सड़क का निर्माण हो जाने के बाद बक्सर से भागलपुर तक जाने वाले लोग 9 घंटे के सफर को अब महज 4 घंटे में पूरा कर सकेंगे।

Kavita Tiwari