Pure EV ePluto 7G Pro Price And Feature: देश के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में देश के तमाम हिस्सों में मौजूद सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद वाहन इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतार रही है। इस कड़ी में हैदराबाद की इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी प्योर ईवी की ओर से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। ऐसे में आइये हम आपकों प्योर के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें में डिटेल में बताते हैं। साथ ही बताते है कि Pure EV ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत क्या है और इसे किस कीमत पर लॉन्च किया है? क्या है इसका माइलेज, रेंज और फीचर्स सबकुछ बताते है।
Pure EV ePluto 7G Pro स्कूटर हुआ लॉन्च
प्योर ईवी स्कूटर को कंपनी की ओर से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपना नया स्कूटर (Pure EV ePluto 7G Pro) लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने ई प्लूटो 7जी प्रो के नाम से मार्केट में उतारा है। इसके साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरु कर दी है। बता दे कंपनी Pure EV ePluto 7G Pro को इसी साल मई महीने से डिलीवरी करना भी शुरु कर देगी।
Pure EV ePluto 7G Pro के फीचर्स कैसे है?
कंपनी की ओर से Pure EV ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपकों कई जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं। इस स्कूटर में आपकों राउंड एलईडी डीआरएल, एलईडी हैडलैंप जैसे फीचर भी दिये गए हैं। बात कलर ऑप्शन की करे तो बता दे कि Pure EV ePluto 7G Pro में आपकों मैट ब्लैक, ग्रे और वाइट तीन कलर मिल रहे हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार माइक्रो कंट्रोलर और स्मार्ट बीएमएस जैसे दमदार फीचर्स भी मिल रहे हैं।
Pure EV ePluto 7G Pro की रेंज कितनी है?
प्योर कंपनी की ओर से ई प्लूटो 7जी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.4KW एमसीयू के साथ 1.5KW की मोटर के साथ लाया गया है। इसमें 3.0 Kwh का बैटरी पैक आपको दिया जा रहा है, जिसे सीएएन आधारित चार्जर के साथ कंपनी ने पेश किया है। साथ ही कंपनी इसमें आपकों तीन अलग-अलग मोड्स भी दे रही है, जिसके साथ आप इसे आसानी से चला सकते हैं। बता दे ये स्कूटर 100 से 150 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
Pure EV ePluto 7G Pro की कीमत कितनी है?
बात Pure EV ePluto 7G Pro की कीमत की करे तो बता दे कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 94,999 रुपये की एक्स शोरुम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्ट किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024