Who is Seema Haider: इन दिनों देश भर में एक सवाल गूंज रहा है कि- आखिर सीमा हैदर कौन है? क्या इनकी सुनाई प्रेम कहानी सच्ची है? सच में सचिन और इनकी मुलाकात Pubg खेलते हुए हुई थी? क्या सच में सचिन के साथ इनका रिश्ता किसी चालबाजी का हिस्सा नहीं है? पाकिस्तान से आई सीमा हैदर इन दिनों खबरों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह छाई हुई है। 4 बच्चों के साथ अपने पति को पाकिस्तान में अकेला छोड़कर भारत आई यह महिला हर किसी के लिए सवाल बनी हुई है।
बकौल सीमा साल 2019 में ऑनलाइन गेम Pubg खेलते हुए उनकी मुलाकात नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी। दोनों का प्यार Pubg पर ही परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों के बीच का रिश्ता इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि सीमा अपने पति को अकेला पाकिस्तान में छोड़ 4 बच्चों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान से भारत आ गई।
सीमा हैदर को क्यों किया गया था गिरफ्तार?
30 साल की सीमा और 25 साल के सचिन की प्रेम कहानी इस समय चौतरफा चर्चाओं में है। बता दें कि दोनों को 4 जुलाई के दिन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप लगा। साथ ही सचिन पर अवैध आप्रवासी को बिना परमिशन आश्रय देने का मामला दर्ज हुआ। मामले में दर्ज की गई जानकारी के मुताबिक सीमा अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए अपने 7 साल की उम्र से कम 4 बच्चों को पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते होते हुए बिना वैध वीजा के अवैध रूप से भारत ले आई है। वहीं अब यह मामला दोनों देशों के बीच लगातार गर्माता जा रहा है।
सचिन और सीमा हैदर को Pubg पर हुआ प्यार ( seema haider and sachin meena Pubg love)
बता दे सचिन मणि और सीमा हैदर की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दोनों को कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन गेम Pubg पर एक दूसरे से प्यार हुआ था। वहीं इस साल की शुरुआत में दोनों नेपाल में मिले और फिर शादी कर ली। हाल ही में जब दोनों को गिरफ्तार किया गया, तो जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी पूरी कहानी सुनाई। seema Haider ने बताया कि बहुत लंबी और कष्टदायक की यात्रा थी। मैं भी बहुत डरी हुई थी। मैं सबसे पहले कराची से दुबई गई, वहां हमने 11 घंटे इंतजार किया। इसके बाद हम पोखरा जाने से पहले नेपाल के लिए रवाना हुए, जहां मेरी मुलाकात सचिन से हुई।
सचिन से मुलाकात के बाद वह पाकिस्तान वापस चली गई। वहीं सचिन नेपाल से भारत लौट आया। पाकिस्तान पहुंचने के बाद उन्होंने अपने पति के साथ अनबन होने की कहानी सुनाई। सीमा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने 12 लाख किस्तानी रुपए में एक प्लॉट पर्चा और अपने चारों बच्चों के लिए फ्लाइट टिकट और नेपाल का वीजा बनवाया। मई में वह दुबई के रास्ते बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची और वहां के पर्यटक शहर पोखरा में कुछ समय बिताया जहां उन्होंने काठमांडू से दिल्ली की बस ली और 13 मई को अपने बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंच गई।
4 जुलाई को हुई थी दोनों की गिरफ्तारी
इसके बाद सचिन ने यहां पर बिना उनकी पहचान बताएं उन्हें किराए का मकान दिलाने की व्यवस्था की। 4 जुलाई को जब सीमा हैदर की गिरफ्तारी हुई, तो आस-पड़ोस में यह मामला फैल गया। इस दौरान उन्हें जेल में डाल दिया गया और इसी के Pubg वाली सचिन-सीमा हैदर की सीमा पार की प्रेम कहानी चौतरफा सुर्खियों में आ गई। वहीं कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीमा ने कहा कि वह भारत में अपने कदम को आधिकारिक बनाने के लिए हर कागजी कार्रवाई करेंगी, लेकिन वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती।
पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती Seema Haider
सीमा यह साफ कह चुकी है कि मुझे बहला-फुसलाकर भारत में नहीं लाया गया है। मैं अपने प्यार के लिए और अपनी मर्जी से भारत आई हूं। वही बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अपने वतन वापस नहीं जाना चाहती। अगर ऐसा कभी हुआ, तो वह अपना गला काट लेना या जहर खा लेना बेहतर समझेंगे। सीमा ने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें बहुत कम उम्र में दुबई में काम करने वाले अपने पाकिस्तानी पति गुलाम से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती।
ये भी पढ़ें- ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ के बाद पाकिस्तानी गर्ल आयशा का नया Video Viral, फिर लुट ले गई दिल
वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर के प्रेमी सचिन का कहना है कि वह उनके साथ रहती है और सीमा अब हिंदू धर्म को स्वीकार चुकी है। वह हिंदू धर्म की सभी परंपराओं को मानती है। बता दें सचिन एक किराने की दुकान पर काम करता हैं और वह है सीमा हैदर और उनके बच्चों के साथ नोएडा में ही रहना चाहता हैं। सीमा और सचिन का कहना है कि वह भारत में एक साथ रहने के वैध तरीकों को लेकर वकील से बातचीत भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लुडो खेलते-खेलते भारत के ‘तारा’ को पाकिस्तान मे मिल गई ‘सकीना’, सरहद पार कर भारत आ गई 19 साल की प्रेमिका