” विरोध प्रदर्शन नहीं रुकना चाइए ….” चिराग पासवान का तथाकथित विवादित ऑडियो वायरल

बिहार का सियासी पारा मानों उफान पर है, इस सियासी तूफान का कारण बिहार के राजनीतिक दल लोजपा में टूट है, लोक जनशक्ति पार्टी के बीच के भीतर चाचा – भतीजा का कलह  रुकने का ही नाम नहीं ले रहा है। अब इस कलह के बीच चिराग पासवान का एक नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें चिराग पासवान एक संजीव नाम के व्यक्ति को पटना के लोजपा कार्यालय मे प्रदर्शन करने को कह रहे हैं, हालांकि बिहारी वॉइस  इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जो भी ऑडियो में बातें सामने आई है वह काफी गंभीर है और इस ऑडियो के बाद फिर से लोजपा में एक नया राजनीतिक भूचाल आ जाएगा।

आइए बताते हैं कि ऑडियो में आखिर है क्या?

जो औडियो तथाकथित रूप से चिराग पासवान का सामने आया है उसमें  चिराग पासवान किसी संजीव नाम के व्यक्ति से बात कर रहे हैं, चिराग पासवान संजीव को इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं कि पटना में जो भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है उसे चलते रहना रहने दो, चिराग के इस बात पर संजीव कहता है कि आप यहां का टेंशन बिल्कुल ही ना ले, आप सबसे पहले सिंबल लीजिए, इस बात पर चिराग पासवान कहते हैं कि मैं टेक्निकल और लीगल चीजों को देख रहा हूं। तुम वहां फ्रंट फुट पर रहो, कार्यालय वगैरह सभी जगह पर प्रदर्शन कम नहीं होना चाहिए।

आगे संजीव कहता है कि जब आप पटना आइएगा तो बोलिएगा हम यहां अंबेडकर हॉस्टल से लोगों को बुला लाएंगे ताकि एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक भीड़- भड़का किया जाए। आगे चिराग संजीव को कहते हैं कि अभी कोई भी चीज का जरूरत हो तो तुम मुझसे कहना बाकी तुम लोग लगे रहो।

Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

आखिर यह संजीव है कौन

इस वायरल ऑडियो में जिस संजीव की बात हो रही है, वह लोक जनशक्ति पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष थे, इन्हीं के साथ तथाकथित तौर पर चिराग पासवान का ऑडियो सामने आया है, जिसमें चिराग पासवान पटना में प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं, ऐसे फिर से मैं बता दूं कि बिहारी वॉइस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन अगर ऑडियो सही है तो या मामला काफी गंभीर प्रतीत हो रहा है।

whatsapp channel

google news

 

इस पर पारस गुट ने क्या कहा

आपको बता दें कि पशुपति पारस नाथ के गुट के एक नेता केशव सिंह ने ऑडियो को लेकर चिराग पासवान पर काफी बरसे  हैं, उन्होंने कहा कि चिराग की तो यह पुरानी आदत है, जमुई चुनाव की ही बात करें तो उन्होंने नक्सलियों का साथ लिया था अब फिर से असामाजिक तत्वों का वह सहायता ले रहे हैं।

Share on