Post Office के ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी! अब हर साल इन लोगों को मिलेंगे 1,11,000 रुपये, देखें लिस्ट

देशभर के तमाम हिस्सों में आज भी लोग अपने पैसे को एक सुरक्षित इन्वेस्ट के तौर पर निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) को ही बेस्ट ऑप्शन मानते हैं। इसमें आपके पैसे की सुरक्षा गारंटी के साथ-साथ आपको बेस्ट रिटर्न (Post Office Best Return Scheme) भी मिलता है। ऐसे में आइए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसमें ग्राहकों को हर साल 1,11,000 रुपए मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Schemes) है।

क्या है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने पर न सिर्फ आपका पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि साथ ही इस पर आपको मोटा फायदा भी मिलता है। इस सरकारी स्कीम में आपको 7.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसके साथ ही सरकार की ओर से हर तिमाही ब्याज दरों की समीक्षा भी की जाती है। साथ ही इसमें ब्याज की राशि में भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलता है टैक्स बेनिफिट

इसके साथ ही आपको पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अच्छे रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। आज आप इस स्कीम में अपना पैसा लगाकर हर साल एक लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कैसे करें निवेश

पोस्ट ऑफिस कि इस सरकारी स्कीम में आप को मिनिमम 1000 रुपए का निवेश करना होता है। इसके बाद आप चाहें तो इसमें 1000 रुपए के मल्टीपल निवेश के साथ इसे बढ़ा भी सकते हैं। आप इसमें अधिकतम 1,50,0000 रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम को म्चैरिटी पीरियड 5 साल का है, लेकिन अकाउंट होल्डर इस स्कीम को 3 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

टैक्स में भी मिलती है छूट

इस स्कीम में पैसा निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स के 80सी के तहत आपको 1.5 लाख रुपए तक की छूट का फायदा भी मिलता है। वहीं अगर आपको मिलने वाला ब्याज ₹50000 से ज्यादा है तो आपको उस पर टैक्स जरूर देना होगा।

बात सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में मिलने वाले रिटर्न की करें तो बता दें कि अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 1,50,0000 रुपए की अधिकतम राशि जमा की है और उसको 7.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, तो इस हिसाब से उसे हर तिमाही 27,750 रुपए मिलेंगे। वहीं अगर इसकी सालाना राशि देखी जाए तो वह 1,11,000 रुपए हो जाएगी।

Share on