सिर्फ 100 रुपये से शुरु करें इनवेस्ट प्लान, रिटर्न मिलेगी 21 लाख की मोटी रकम, जानें क्या है Post Office की ये स्कीम?

Post Office Best Scheme: देश के तमाम हिस्सों में पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है, जिनके जरिए आप अपने पैसों को इन्वेस्ट कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। ऐसे में अगर आप हाल फिलहाल कोई अच्छी स्कीम तलाश रहे हैं, तो आइये हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसके तहत न सिर्फ आपको तगड़ा रिटर्न मिलेगा, बल्कि आपका भविष्य भी आपके इस इन्वेस्टमेंट से सुरक्षित हो जाएगा। मालूम हो कि हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं यह पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम है, जिसमें इन दिनों काफी जबरदस्त लाभ मिल रहा है।

क्या है पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम?

पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम इन दिनों लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चाओं में है। इसमें आप अपना मोटा पैसा जमा कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी शर्तें नहीं तय की गई है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको बेहतरीन रिटर्न के साथ आपके पैसे मिल जाते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करना भविष्य के लिए काफी फायदेमंद होगा। दरअसल आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जितना भी पैसा जमा करेंगे, उस पर आपको 6.8 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है। यह ब्याज दर दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी ज्यादा है। ऐसे में अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज ही पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से जुड़ जाइए।

₹100 से आज ही शुरू कर सकते हैं निवेश

मालूम हो कि पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम में आप ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। वही आप इसमें कितनी मोटी रकम इन्वेस्ट करना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर करता है। इसमें जमा की कोई अधिकतम सीमा नहीं रखी गई है। आप इसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से पैसा जमा कर बेहतरीन ब्याज दर में रिटर्न का सकते हैं।

कैसे मिलेंगे पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 21 लाख रुपए

पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम में कई जरूरी शर्तों के आधार पर निवेश कराया जाता है। इस स्कीम में आप ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं तय की गई है। इसमें निवेशक को 1.5 लाख रुपए के टैक्स की छूट भी मिलती है। इसके अलावा अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो 5 सालों बाद 6.8 फ़ीसदी की ब्याज दर से आपको 20.85 लाख रुपए रिटर्न में मिलेंगे। 5 साल में आपको आपके 15 लाख के जमा पर 6 लाख रुपए के करीब ब्याज मिलता है। अब आप खुद ही समझ गए होंगे कि यह आपके लिए सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान है।

Kavita Tiwari