Kisan Vikas Patra : अगर आप कोई अच्छी इन्वेस्टमेंट स्कीम (Best Investment Scheme) ढूंढ रहे हैं तो बता दे कि पोस्ट ऑफिस में एक ऐसी सेविंग स्कीम है, जो आपके पैसे को ना सिर्फ सुरक्षित रखेगी, बल्कि आपको बेस्ट रिटर्न (Best Return Scheme) भी देगी। इसमें निवेश किया गया आपका हर एक पैसा पूरी तरह से सरकार के पास सुरक्षित होगा। दरअसल अगर बैंक डिफॉल्ट होता है तो आपको ₹500000 की राशि वापस मिल जाएगी, लेकिन डाकघर में ऐसा नहीं होता। इसके साथ ही आप पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग स्कीम (Post Office Saving scheme) की शुरुआत बेहद कम राशि निवेश कर भी कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में किसान विकास पत्र का नाम भी शामिल है, जिसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं।
क्या है किसान विकास पत्र की ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम के मद्देनजर आपको मौजूदा समय में 6.9 फ़ीसदी का ब्याज दर दिया जा रहा है। इस स्कीम में ब्याज का सालाना आधार कंपाउंड किया जाता है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। इस स्कीम में आप 124 महीने यानी करीबन 10 साल 4 महीने में अपनी रकम को दुगना कर सकते हैं।
किसान विकास पत्र में कितनी राशि करनी होगी निवेश
जानकारी के मुताबिक किसान विकास पत्र में धारक ₹1000 निवेश के साथ शुरूआत कर सकता है। इसमें स्मॉल सेविंग में व्यक्ति ₹100 के मल्टीपल निवेश के साथ इसका लाभ उठा सकता है। इस सरकारी स्कीम में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।
कौन खोल सकता है किसान विकास पत्र में अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र स्कीम का लाभ उठाने के लिए एक व्यस्क या तीन व्यस्क एक साथ मिलकर भी अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा इस स्मॉल सेविंग स्कीम में नाबालिक की ओर से या कमजोर दिमाग वाले व्यक्ति के अभिभावक की ओर से भी यह खाता खोला जा सकता है। इस स्कीम में 10 साल की उम्र सीमा का नाबालिक भी अपने खुद के नाम से अकाउंट खुल सकता है।
किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी पॉलिसी क्या है
किसान विकास पत्र की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश की गई राशि वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित मेच्योरिटी की अवधि पर म्यौच्योर होती है। इसकी तारीख जमा तारीख के आधार पर तय की जाती है। किसान विकास पत्र में अकाउंट की मैच्योरिटी से पहले कुछ स्थितियों में इसे बंद ही किया जा सकता है। इस स्कीम में अकाउंट को सिंगल अकाउंट होल्डर की मौत या जॉइंट अकाउंट में किसी भी खाताधारक की मौत के बाद बंद किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कीम में अकाउंट को कोर्ट के आदेश के बाद भी बंद किया जा सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024