पोस्ट ऑफिस मे मिल रहा FD पर शानदार स्कीम, 6 प्रतिशत से ज्यादा मिल रहा ब्याज !

post office fd interest rate: अगर आपकी सोच बेहद कम समय में सिक्योर इन्वेस्ट करने की है और मुनाफा बढ़िया कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार विकल्प है। भारतीय पोस्ट ऑफिस के फिक्स डिपाजिट (Post Office FD interest rate) योजना में आपको शानदार रिटर्न मिलता है। मुनाफे के साथ ही आपको सरकारी गारंटी भी मिलती है। आइए इस स्कीम (Post Office FD Best Scheme) के बारे में आपको बताते हैं।

Post Office FD interest rate

बता दें कि पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट (Post Office Fix Deposit) करना बहुत ही आसान है। इसकी जानकारी इंडिया पोस्ट ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट (Indian Post official Website) पर भी साझा की है। जानकारी के मुताबिक, आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 वर्षों के लिए फिक्स डिपाजिट (Best Fix Deposit interest Rate) करा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस योजना में कौन-कौन से लाभ मिलते हैं।

Post Office FD interest rate

whatsapp channel

google news

 

पोस्ट ऑफिस एफडी के लाभ

1. पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट करने पर आपको केंद्रीय सरकार गारंटी देती है।
2. इसमें इन्वेस्टरों का पैसा पूर्ण रुप से सुरक्षित रहता है।
3. इसमें एफडी ऑफलाइन (चेक,कैश ) या ऑनलाइन (मोबाइल बैंकिंग/नेट बैंकिंग) के माध्यम से कर सकते हैं।
4. इसमें आप एक से अधिक एफडी कर सकते हैं।
5. इसके अतिरिक्त एफडी खाता को जॉइंट करवा सकते हैं।
6. इसमें 5 वर्षों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो आपको आइटीआर फाइल करने के वक्त टैक्स में रिबेट मिलेगी।
7. एफडी दूसरे पोस्ट ऑफिस में एक पोस्ट ऑफिस से सुलभता से ट्रांसफर करवा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट करना चाहते हैं तो आप कैश या चेक देकर अकाउंट खुलवा सकते हैं। कम से कम आपको 1000 रुपए से अकाउंट खुलवाना होगा और अधिकतम राशि की कोई निर्धारण सीमा नहीं है।

Also Read:  PNB में है आपका भी खाता, तो जल्दी से कर लें यह काम, वरना एक महीने में बंद हो जाएगा अकाउंट

Post Office

फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज का प्रतिशत

– इसके तहत एक सप्ताह से एक वर्ष की एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलता है।
– एक वर्ष 1 दिन से लेकर दो वर्ष की एफडी पर भी यही ब्याज रेट है।
– वहीं, 3 वर्ष तक की एफडी पर भी 5.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है।
– तीन वर्ष एक दिन से 5 वर्ष तक की एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

Share on