बिहार के बक्सर व पटना से भागलपुर तक जाएगा यूपी का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, ये हैंं सरकार की योजना

बिहार (Bihar) में राज्य सरकार (State Government) इन दिनों सड़कों की स्थिति मजबूत करने पर पुरजोर ध्यान दे रही है। राज्य के सड़कों का कायाकल्प की जिम्मेदारी का बीड़ा प्रदेश सरकार के पथ परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने उठाया है। बिहार में सड़क योजनाओं को लेकर नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने सरकार का पूरा प्लान बताया है। गुरुवार को मंत्री नितिन नवीन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बुधवार को मंत्री ने सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव गिरधर अरमानी के साथ मुलाकात कर इन परियोजनाओं पर मंथन किया। इस दौरान उनके साथ चंचल कुमार जो एनएचआइडीसीएल के एमडी हैं, वो मौजूद थे।

Poorvanchal Express Bhagalpur Via Patna To Gorakhpur

12 हजार करोड़ की लागत में शुरु होंगी 9 परियोजना

मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने 12 हजार करोड़ की राशि जून तक 9 परियोजनाओं को शुरू कराने के लिए दिया है। यूपी का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बिहार की राजधानी पटना और बक्सर से गुजरते हुए भागलपुर तक जुड़ेगा। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क का निर्माण जून माह से शुरू हो जाएगा। इसी महीने से गंडक नदी पर अदलवारी-मानिकपुर का कार्य भी आरंभ होगा। जबकि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे को राजगीर और बोधगया से जोड़ने की योजना है।

Poorvanchal Express Bhagalpur Via Patna To Gorakhpur

मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द कोइलवर-बिहटा के बीच चार लेन सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला जाएगा। केंद्र सरकार इसके लिए राशि आवंटित करेगी और निर्माण कार्य एनएच सेक्शन करेगी। उन्होंने बताया कि गंडक नदी पर बनने वाले अदवारी-मानिकपुर पुल का डिजाइन भी 30 अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा।

Poorvanchal Express Bhagalpur Via Patna To Gorakhpur

नितिन नवीन ने कहा कि ‌ बिहार के प्रमुख पर्यटन जगह और शहरों से गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए भारत सरकार से बात हो गई है। पीएम पैकेज के शेष कामों की स्वीकृति और भारतमाला परियोजना के तहत बाकी के 373 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिलाने के लिए उन्होंने अनुरोध किया।

Kavita Tiwari