बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी से नयी दिल्ली के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

त्यौहारों में यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नयी दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। 01676/01675 विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन के लिए किया जाएगा।

01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्तूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह के हरेक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे खुलेगी और छोटे बड़े स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पंहुचेगी। वापसी में 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे खुलेगी और अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

मुजफ्फरपुर के रास्ते 01670/01669 नयी दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 01638/01637 नयी दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस व 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किए जाने की घोषणा की गई है। 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का भी परिचालन भी 12 अक्टूबर से 20 नवंबर रख बीच सप्ताह में दो दिन किया।जाएगा।

Share on