पटना के हजारों घरों में पक रहा है PNG से खाना, पीएनजी कनेक्शन लेने पर मिलेंगे ये अनेकों फायदें

बिहार (Bihar) में पाइप नेचुरल गैस कनेक्शन (Pipe Natural Connection) लेने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल महीने तक हर माह 400 से 500 की संख्या में लोग पीएनजी का कनेक्शन (PNG Connection) ले रहे थे। मगर जून माह में 600 से ज्यादा लोगों ने पीएनजी का कनेक्शन लिया है। गेल ने लक्ष्य रखा है कि सितंबर महीने तक यह आंकड़ा 10,000 पहुंचाया जाए। राजधानी पटना में लोग तेजी से पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। जनवरी और फरवरी महीने में केवल 100 से 150 लोग कनेक्शन ले रहे थे। अप्रैल और मई में यह आंकड़ा 400 से 500 के बीच चला गया था। बात पिछले महीने यानी जून की करे तो 607 लोगों ने पीएनजी का कनेक्शन लिया है।

पटना में बढ़ रहा PNG गैस कनेक्शन के प्रति लोगों का रूझान

गेल-पटना के मुख्य प्रबंधक मोहम्मद गयूर आलम जहीरी कहते हैं कि धीरे-धीरे लोगों का झुकाव पीएनजी की ओर बढ़ रहा हैं। लोग इसे पसंद कर रहे हैं। PNG गैस कनेक्शन के प्रति बढ़ते रूझान के साथ ही हर महीने इसका आंकड़ा बढ़ रहा है। खास बात ये हैं कि इसमें गैस खत्म होने की समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि सितंबर महीने तक पटना में लगभग 1500 नए लोगों को कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया है। इस हिसाब से 10 हजार लोगों के घरों तक पीएनजी कनेक्शन पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आशियाना-दीघा रोड, बोरिंग रोड सहित हर क्षेत्र में कनेक्शन लेने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

LPG के मुकाबले सस्ता है PNG

बता दें कि इस समय प्रति स्टैंडर्ड 53.38 रुपए मीटर के हिसाब से पीएनजी लोगों को मिल रहा है। योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो उपभोक्ता 500 रूपए में कनेक्शन लेते हैं उन्हें प्रतिदिन एक रुपया किराया देना होता है। 2 महीने में 60 रुपए के साथ ही 12 रुपए जीएसटी भुगतान करना होता है। सिक्योरिटी मनी 500 रुपए देनी होती है जो बिल के साथ अटैच कर दी जाती है। 4,500 रुपए वाले प्लान लेने पर कोई रेंट नहीं देना होता है। इसता ही नहीं वापसी के समय 4000 रुपए रिफंड कर दिए जाते हैं, जबकि लास्ट बिल के साथ 500 रुपये एडजस्ट कर दिया जाते हैं।


whatsapp channel

google news

 
Share on