PNB Kisan Tatkal Loan Scheme: पंजाब नेशनल बैंक किसानों के लिए एक जबरदस्त लोन स्कीम लेकर आया है, जिसके तहत किसानों को बड़े स्तर पर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। बैंक की ओर से किसानों को लोन के जरिये 50,000 रुपए दिए जा रहे हैं। किसान इन पैसों का इस्तेमाल अपनी खेती के अलावा अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए भी कर सकते हैं। क्या है पीएनबी तत्काल लोन योजना (Kisan Tatkal Loan Scheme) और कैसे कर सकते हैं इसके लिए आप अप्लाई आइये हम आपकों डिटेल में बताते हैं।
सीधे किसान के खाते में जाएगा पैसा
पंजाब नेशनल बैंक अपने किसान ग्राहकों के लिए तत्काल लोन योजना की सुविधा शुरू की जा रही है, जिसके मद्देनजर उन्हें लोन का पैसा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। पीएनबी ने ट्वीट करके इस सुविधा के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। साथ ही बताया है कि इन पैसों के जरिए किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी।
हर किसान की जरूरतें पूरी करने के लिए पीएनबी लाया हैं किसान तत्काल ऋण योजना।#kisan #kisantatkal #AzadiKaAmritMoahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/FWM1X5XUQP
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 18, 2022
बैंक ने ट्वीट कर साझा की जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने किसानों को दी जाने वाली तत्काल ऋण योजना को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि हर किसान की जरूरतें पूरी करने के लिए पीएनबी इस योजना को लेकर आया है। इसके जरिए खेती-बाड़ी के अलावा किसान अपनी घरेलू जरूरतों के लिए भी तत्काल ऋण योजना के जरिये लोन लेकर अपनी परेशानी का हल कर सकते हैं।
तत्काल ऋण योजना लेने की शर्ते क्या है (Kisan Tatkal Loan Scheme Terms)
ऐसे में किसान तत्काल योजना का फायदा उठाने के लिए आपको कृषि में काम करने वाले किसान या फिर कृषि भूमि का किराएदार होना जरूरी है। इस तरह कर्जदार के लिए कृषक यानी किसान होना सबसे अनिवार्य शर्त है। बैंक के मुताबिक इस योजना का लाभ केवल किसान या किसान समूह के ऐसे लोगों को मिलेगा, जिनके पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड है। साथ ही इस लोन के लिए अप्लाई करने के दौरान उनका बीते 2 साल का रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए।
- तत्काल ऋण योजना का लाभ लेने के लिए किसान होना जरूरी
- कृषि भूमि का स्वामित्व या किराएदार होना अनिवार्य शर्त
- केसीसी कार्ड धारक ही ले सकते हैं तत्काल ऋण योजना
- पीएमबी बैंक के खाताधारक किसान को मिलेगा लाभ
- बैंक खाते के दो साल का रिकॉर्ड अच्छा होना जरूरी
बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि किसानों को तत्काल ऋण योजना के तहत उनके मौजूदा लोन की सीमा का 25 फ़ीसदी का लोन दिया जाएगा। इस लोन की अधिकतम सीमा 50,000 रुपए तय की गई है। इस लोन को लेने के लिए किसान को कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं होगी और ना ही उन्हें किसी प्रकार का कोई सर्विस चार्ज देना होगा।
5 साल में चुकाना होगा लोन
इस योजना के मद्देनजर लोन की राशि चुकाने के लिए किसानों को अधिकतम 5 साल का समय दिया गया है। इसमें लोन की किस्तें भी आसान रखी गई है, ताकि किसान इन्हें आराम से चुका सके। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
तत्काल ऋण योजना के लिए कैसे करें आवेदन (How To Apply In Kisan Tatkal Loan Scheme)
बैंक की ओर से लोन लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं दी गई है। किसान पीएनबी बैंक की ब्रांच में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं, जहां वह फॉर्म भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वही चाहे तो वह ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए किसान को बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाकर तत्काल ऋण योजना के लिए अप्लाई करना होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024