देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कल होगी लॉन्च, सिर्फ 4 लाख रुपए में ले जाये अपने घर

PMV Electric Car: अगर आप भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol-Diesel Price Today) से परेशान है और इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस एक दिन और रुक जाइए… दरअसल 16 नवंबर को मुंबई बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV इलेक्ट्रिक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर रहे हैं। कंपनी की ओर से इस कार को EaS-E नाम दिया गया है। यह एक माइक्रो कैटगरी की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) होगी।

PMV Electric Car

EaS-E कार का स्पेसिफीकेशन 

इस कार की सबसे खास बात यह है कि यह कार माइक्रो कैटेगरी की होगी। यानी इसमें सिर्फ दो लोग ही ट्रेवल कर सकते हैं। कार में आगे की तरफ सिंगल सीट होगी, तो वही बैक सीट की लंबाई फ्रंट से ज्यादा रखी गई है। इस कार में एक पैसेंजर के साथ एक बच्चा भी आसानी से बैठ सकता है।

क्या होगी EaS-E इलेक्ट्रिक कार की कीमत

बात इस माइक्रो कैटेगरी की इलेक्ट्रिक कार की कीमत की करें तो बता दें कि यह 4 लाख रुपए निर्धारित की गई है। यह कार सिंगल चार्ज में आपको 160 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी लॉन्च के साथ ही यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।

PMV Electric Car

बता दें कि EaS-E इलेक्ट्रिक कार सस्ती होने के साथ-साथ आपको बेहतर रेंज भी दे रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह लॉन्च के साथ ही टाटा टियागो ईवी की सेल को बिगाड़ सकती है। इतना ही नहीं इस कार के फीचर भी काफी जबरदस्त है। इसमें आपको फ्रंट और बैक पर एलईडी सेटअप के साथ एलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

क्या है न्यू EaS-E इलेक्ट्रिक कार के फीचर

इस EaS-E माइक्रो सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात यह है कि यह कहीं भी पार्क की जा सकती है। इसमें ट्रैफिक में ड्राइविंग के लिए EaS-E मोड़ भी दिया गया है। साथ ही इस कार में ड्राइवर सेंसटिव सेटिंग ऑटोमेटिक अनलॉक भी दिया गया है। इस कार में आपको गियर और क्लच के साथ-साथ रिमोट पार्टिंग असिस्ट रिमोट कंट्रोल एसी, लाइट विंडो और हॉर्न के ऑप्शन भी दिए गए हैं।

बता दे इस कार का ब्रेकिंग सिस्टम भी अपग्रेडेड है, जिसमें क्रूज कंट्रोल रीजन, रिर्जेनेटिव ब्रेकिंग, टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट्स और स्वीच कंट्रोल्स स्टेरिंग के साथ-साथ आगे और पीछे सिंगल सीट में 2 दरवाजे भी दिए गए हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।