‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से नवाजे जाएंगे PM Narendra Modi, जानें क्या है इसके पीछे वजह?

दिवंगत सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए देश में पहली बार लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Lata Lata Deenanath Mangeshkar Award Award) की शुरुआत की गई है। बता दें लता मंगेशकर के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर है। दीनानाथ मंगेशकर की आज 80 वी पुण्यतिथि (Dinanath Mangeshkar death anniversary) है। ऐसे में इस खास मौके पर लता मंगेशकर को सम्मान देते हुए लता दीनानाथ मंगेशकर नाम का पुरस्कार शुरू किया गया है। बता दें इस पुरस्कार से सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) को नवाजा जाएगा।

Lata Deenanath Mangeshkar Award
File Image

पहली बार दिया जायेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। लता मंगेशकर का निधन संपूर्ण देश के लिए एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई कर पाना नामुमकिन है। लता दीदी की याद में उनके परिवार ने हर साल लता मंगेशकर के नाम पर लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड का ऐलान किया है। ये अवार्ड हर साल 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की किसी ऐसी शख्सियत को दिया जाएगा, जिसने देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया हो।

Pm Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया जायेगा सम्मानित

इस कड़ी में पहला अवार्ड भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज दिया जाएगा। लता मंगेशकर के परिवार का कहना है कि इस साल गुरु दीनानाथ की 80 वीं पुण्य स्मृति दिवस पर पहली बार लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार हर साल केवल एक ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने राष्ट्रीय कल्याण और लोगों के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान निभाया हो।

whatsapp channel

google news

 

साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि हमें इस समय प्रसन्न और सम्मानित महसूस हो रहा है कि इस अवार्ड के पहले विजेता कोई और नहीं, बल्कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी है। वह एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता है जो भारत को वैश्विक नेतृत्व की राह पर ले कर गए हैं। वास्तव में हमारे महान राष्ट्र के महानतम नेताओं में से एक है।

इन लोगों को भी दिया जायेगा दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

बता दे मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार को सम्मानित करने का उद्देश्य संगीत, नाट्य, कला, सामाजिक कार्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में दिग्गजों को सम्मानित करना है। मंगेशकर परिवार का कहना है कि अनुभवी एक्ट्रेस आशा पारेख और एक्टर जैकी श्रॉफ को सिनेमा में उनके योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा राहुल देशपांडे को इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में खास योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि बेस्ट ड्रामा अवार्ड संजय छाया को दिया जाएगा। बता दे यह समारोह आज शाम 6:00 बजे शुरू होगा।

Share on