पीएम नरेंद्र मोदी लंबे अरसे के बाद आ रहे बिहार, तैयारियां जोरों पर, बिहार विधानसभा में होगा विशेष कार्यक्रम।

लंबे अरसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे (PM Narendra Modi Visit In Bihar) पर आ रहे हैं। अगले सप्ताह पीएम मोदी के बिहार आने का कार्यक्रम तय हो चुका है। पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं के साथ ही सहयोगी दल और दूसरे दल भी उत्साहित हैं। मालूम हो कि पीएम मोदी 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं। इस दौरान वह बिहार विधानसभा स्मृति स्तंभ का उद्घाटन (Inauguration of Bihar Vidhan Sabha Memorial Pillar) करेंगे। बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि पीएम मोदी की यात्रा से पहले तमाम तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है।

PM Narendra Modi

बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पीएम मोदी की यात्रा की सभी तैयारियों की समीक्षा की। अफसरों को आदेश दिया कि 9 जुलाई तक स्तंभ का निर्माण पूरा कर लें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद पहली दफा विधानसभा कैंपस में किसी पीएम की यह पहली यात्रा होगी। यहां यात्रा यादगार और ऐतिहासिक होगी। पूरे देश में एक नया मैसेज मिलेगा। हम सभी को इस आयोजन का सक्रिय भागीदार बनना है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 12 जुलाई की शाम को पटना आएंगे।

PM Narendra Modi

विधानसभा संग्रहालय की रखेंगे आधारशिला

बिहार विधानसभा स्मृति स्तंभ के उद्घाटन के साथ ही विधायक अतिथि निवास और विधानसभा संग्रहालय की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम विधानसभा कैंपस में कल्पतरू पौधे का रोपण करेंगे एवं शताब्दी स्मृति उद्यान का नामांकन करेंगे। इस मौके पर विधानमंडल के सभी सदस्य, सांसद, पूर्व सदस्य, पूर्व सांसद के साथ अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

PM Narendra Modi And Nitish Kumar

पीएम मोदी के बिहार दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल, गृह सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव, कला संस्कृति सचिव वंदना प्रेयसी, अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंह, डीएम डा. चंदशेखर सिंह, स्वास्थ्य सचिव के सेंथिल कुमार, एसपी एमएस ढिल्लो, निदेशक नगर आयुक्त अनिमेष पराशर समेत अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।