केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के मद्देनजर अब किसान सम्मान निधि योजना से राशन कार्ड को जोड़ना अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब यह है कि अब राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पति-पत्नी या फिर उस परिवार के किसी भी सदस्य को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। बता दे सरकार ने यह फैसला पीएम किसान योजना में तेजी से हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लिया है।
पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव
सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव के मद्देनजर अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही इसका पीडीएफ भी अपलोड करना होगा। अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी की जगह उसकी पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, जिसके तहत पीएम किसान योजना में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।
क्या है पीएम किसान योजना
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मद्देनजर लाभार्थी किसान परिवार को हर साल ₹6000 सीधे किसान खाते में भेजे जाते हैं, जिसकी ₹2000 की किस्त साल में तीन बार किसान के खाते में भेजी जाती है। बता दे अब तक सरकार की ओर से किसानों को 10 की भेजी जा चुकी है।
यहां देखें लिस्ट में अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा.
- Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आप ‘Get Report’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यहां देखें किस्त की डिटेल
- अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
- अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
- यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
- इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022