किसान के खाते में 2 दिन बाद 2000! खाते से जुड़ें कर लें ये जरूरी काम तभी आएगें पैसे

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) की 11वीं किस्त (PM Kisan Yojana 11th Installment) जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है। बता दें अब तक किसानों के खातों में पीएम किसान योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) के 10 किस्त जा चुकी है। पीएम किसान निधी योजना 2021 में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए एक ऐलान किया था, जिसके तहत 11 वीं किस्त के लिए किसानों को e-KYC कराना जरूरी हैa। यानी 11वीं किस्त के लिए किसान को कई नए नियम के साथ e-KYC कराना जरूरी कर दिया गया है।

PM Kisan Yojana

e-KYC की अंतिम तारीख क्या है।

केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ पाने वाले किसानों के लिए e-KYC को अनिवार्य कर इसकी डेडलाइन तारीख को फिलहाल आगे बढ़ा दिया है। पीएम किसान पोर्टल पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक अब यह आखिरी डेडलाइन तारीख 22 मई 2022 कर दी गई है, बता दे इससे पहले यह डेडलाइन तारीख 31 मार्च 2022 थी।

PM Kisan Yojana

whatsapp channel

google news

 

इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि अगर आपकी e-KYC नहीं हुई है, तो आप की किस्त अटक सकती है। ऐसे में जल्द ही अपनी e-KYC कराएं, क्योकि पीएम किसान निधि योजना की 11वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। मालूम हो कि पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC के विकल्प को चुनना होगा, इसके बाद बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाये। बता दें e-KYC का ये काम आप घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana

क्या है कराने का तरीका

  • आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।
  • आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
  • दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें।
Share on