आ गई पीएम क‍िसान सम्मान न‍िध‍ि की 11वीं किस्त, इस बार सरकार किसान क्रेडिट कार्ड भी दे रही !

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त के 2000 रुपए देशभर के करीबन 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 31 मई को ट्रांसफर (PM Kisan Samman Nidhi Next Kist) कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि अप्रैल से जुलाई के बीच इस किस्त को सिलसिलेवार किसानों के खाते में ट्रांसफर (PM Kisan Samman Nidhi Transfer) किया गया है। वहीं अब सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के मौके पर किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी  (Kisan Bhagidari Prathmikta Hamari) कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें किसानों को लेकर सरकार (Central Government) की ओर से एक नई योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

PM Kisan Samman Nidhi

किसान निधि के साथ मिलेगा क्रेडिट कार्ड का फायदा

गौरतलब है कि किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी योजना के मद्देनजर पीएम किसान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जा रही है। इसके लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा और किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों के आवेदन तैयार संबंधित शाखाओं में भेजे जा रहे हैं। सरकार की ओर से जारी निर्देशों में यह कहा गया है कि यदि पीएम किसान निधि के लाभार्थी के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो वह बैंक से संपर्क कर इस मामले में आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए आपको चुनिंदा दस्तावेजों की जानकारी के साथ घोषणा पत्र भी देना होगा।

PM Kisan Samman Nidhi

जल्द करा लें ई-केवाईसी

बता दे आवेदन पत्र में जमीन से जुड़े दस्तावेज, फसल की जानकारी और यह घोषणा पत्र की लाभार्थी को किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उसे नहीं मिली है, इसकी जानकारी दी जाएगी। सरकार की ओर से इस योजना का मकसद सिर्फ किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ मुहैया कराना है।

PM Kisan Samman Nidhi

बता दे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हर लाभार्थी को ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है। इसके लिए सरकार की तरफ से मोबाइल और लैपटॉप से भी ई केवाईसी कराने की सुविधा दी गई है। ऐसे में अगर आपने 31 मई की अंतिम तारीख से पहले ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो बता दे सरकार में इस तारीख को आगे बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया है।

Kavita Tiwari