केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक किसानों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है। खास बात यह है कि मोदी सरकार द्वारा चलाई गई इन योजनाओं (Modi Government Yojana For Farmers) का लाभ सीधे किसानों को उनके खातों में मिला है। इन्हीं में से एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना… (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) इस योजना में चयनित किए गए किसानों को हर साल ₹2000 की किस्त हर 4 महीने में दी जाती है, जिसे किसान अपनी खेती के काम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े
इस योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम रजिस्टर कराना होगा। इसके साथ ही आप आसानी से अपना नाम पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) से भी जुड़वा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले ₹6000 तो हर साल मिलेंगे ही, लेकिन इसके साथ ही आपको पीएम किसान मानधन योजना के तहत ₹3000 मासिक अलग से मिलने शुरू हो जाएंगे।
क्या है पीएम किसान मानधन योजना
मोदी सरकार द्वारा चलाई गई पीएम किसान मानधन योजना देश के छोटे एवं सीमांत किसानों के कल्याण के लिए बनाई गई है। ये एक पेंशन स्कीम है। इस स्कीम के तहत 18 से 40 साल तक के किसान इस योजना में अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं। अपनी उम्र के हिसाब से उन्हें हर महीने ₹55 से लेकर ₹200 की किस्त सरकार के खाते में जमा करनी होती है। यह किस्त 60 साल की उम्र तक भरनी पड़ती है, जब किसान 60 साल की उम्र को पार कर जाएंगे, तो यह किस्ते भरनी बंद हो जाती है। इसके बाद योजना में रजिस्टर करवाने वाले किसान को हर महीने सरकार की ओर से ₹3000 की पेंशन दी जाती है।
हर महीने सरकार देगी ₹3000 पेंशन
पीएम किसान मानधन योजना में नाम जुड़वाने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि में नाम रजिस्टर कराना होगा। यह रजिस्टर्ड होने के बाद आपको एक फॉर्म भरकर पीएम किसान मानधन योजना के नाम से जुड़वाने के लिए अप्लाई करना होगा। यह फॉर्म भरते ही आपको हर महीने मानधन पेंशन योजना के लिए आपकी किस्त कटनी शुरू हो जाएगी।
पैसे भी आप नहीं सरकार ही भरेगी
सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान मानधन योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका पैसा सरकार ही देती है। दरअसल सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको साल में ₹6000 की राशि मिलती है। उसमें से मानधन की किस्ते काट ली जाएंगी और उसके बाद बची हुई राशि आपको मिल जाएगी। दरअसल जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाएगी तो आप हर महीने सरकार की ओर से ₹3000 की पेंशन ले सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024