Physics Wallah Alakh Pandey Net Worth: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे ने 22 फरवरी को शिवानी दुबे संग शादी की है। दोनों की सगाई से लेकर शादी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दे दोनों की सगाई दिल्ली में हुई थी और शादी सेरेमनी भी दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हुई। अलख पांडे ने अपनी शादी की जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। मूल रूप से अलख और शिवानी दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। शिवानी पेशे से जर्नलिस्ट है और पॉलिटिकल और कल्चरल मामलों पर लिखना पसंद करती है। वहीं दूसरी और अलख पांडे का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अलख पांडे देश की सबसे बड़ी एडुकेट यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्स वाला के संस्थापक है।
फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे के सफलता की कहानी
अलख पांडे के कामयाबी का यह सफर बीते कई लंबे संघर्षों से होकर गुजरा है, जिसका खुलासा खुद फिजिक्स वाला अलख पांडे ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका घर तक बिक गया था। इसके बाद उन्होंने आठवीं क्लास में रहते हुए बच्चों को कोचिंग देना शुरू कर दिया था। कॉलेज के दौरान वह कानपुर के प्राइवेट कोचिंग सेंटर में भी पढ़ाने लगे थे। ऐसे में उन्हें अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी।
कितने करोड़ के मालिक हैं फिजिक्स वाला अलख पांडे
बात फिजिक्स वाला अलख पांडे की नेटवर्थ की करें तो बता दें कि ऑनलाइन कोचिंग देकर बच्चों को पढ़ाने वाले फिजिक्स वाला टीचर अलख पांडे की सफलता का सफर साल 2014 में यूट्यूब पर शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया। इस चैनल पर अपने पूरे लेक्चरर्स को अपलोड करने के साथ में बच्चों को अनोखे तरीके से पढ़ाने लगे। सोशल मीडिया पर कुछ ही दिनों में उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। इसके बाद उन्होंने अपना नया कोचिंग सेंटर फिजिक्स वाला शुरू किया जिसने 1 महीने के अंदर 10,000 बच्चों को एडमिशन दिया। आज उनकी एडुकेट कंपनी का टर्नओवर 8000 करोड़ का है।
बता दे अलख पांडे की एडुकेट फर्म 2017 में ही यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हो गई थी। फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल पर फिजिक्स बायोलॉजी मैथ और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कराई जाती है। फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल के आज 69 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इसके अलावा एंड्राइड प्ले स्टोर पर इसे 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं।
जब ठुकराया करोड़ों का सैलरी पैकेज
यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि फिजिक्स वाला अलख पांडे को कई बार करोड़ों के सैलरी पैकेज भी टीचर की जॉब के लिए ऑफर हुए हैं, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ उन पैकेज को ठुकराया, बल्कि अपना कुछ कर दिखाने का जज्बा लेकर फिजिक्स वाला की शुरुआत की और अपनी सफलता की कहानी लिखी। साल 2017 में यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल होने के साथ मिली पहली कामयाबी के बाद आज उनका टर्नओवर 8000 करोड़ का है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024