बिहार में महिला के साथ रोमांस करते RJD नेता की तस्‍वीरें हुई वायरल, नेता जी बोले…

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 16 अप्रैल 2021, 4:46 अपराह्न

नवादा के एक राजद नेता का सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें सुर्खियों में आ गया है। तस्वीर में नेताजी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। तस्वीर वायरल हुई तो लोगों का चुटकी लेना लाजिमी था। तस्वीर वायरल होने के बाद सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। फेसबुक पर किसी संजय कुमार नामक व्यक्ति द्वारा इमेज को अपलोड किया गया है। अपलोड इमेज में राजद नेता का नाम प्रिंस तमन्ना बताया गया है। प्रिंस को पार्टी का नवादा जिला उपाध्यक्ष बताया गया है।

हालांकि इन तस्‍वीरों की सत्‍यता की पुष्टि हमारा पोर्टल नहीं करता हैं। हम केवल यह जानकारी दें रहे हैं कि नवादा के जदयू मीडिया सेल के संयोजक संजय कुमार के फेसबुक पेज पर ये तस्‍वीरें पोस्‍ट की गईं हैं। हालांकि इस मामले में प्रिस तमन्‍ना ने कहा है कि ये तस्‍वीरें एडिट कर बनाईं गईं हैं, इनका सच्‍चाई से कोई वास्‍ता नहीं है।

सियासी सरगर्मी तेज

उधर जदयू मीडिया सेल के संजय ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या इसी उम्मीद के चलते जिले की जनता ने इन्हें वोट दिया था। बहरहाल, फेसबुक पर यह पोस्ट लोगों के लिए चर्चा का एक नया खबर बन गया है । कुछ लोग जिला उपाध्यक्ष के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं और कुछ लोग विपक्ष में । वहीं अधिकांश लोग ऐसी हरकत पर अपनी आपत्ति बयां कर रहे हैं। खैर इस पोस्ट के बाद राजनैतिक गलियारे में हलचल सी मच गई है। तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इधर प्रिंस तमन्‍ना ने कहा है कि यह तस्‍वीर एडिट कर बनाई गई है।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।