पीएफ (Provident Fund) आज नौकरी पेशा लोगों की जिंदगी का वह हिस्सा है जो उनके बुरे वक्त का सबसे बड़ा सहारा बनता है। पीएफ में हर महीने जमा की गई उनकी यह राशि उनके मुश्किल वक्त में उनका साथ निभाती है। पीएफ को लेकर एक्सपोर्ट का कहना है कि सैलरीड क्लास को पीएफ (PF Withdrawal) का पैसा तब इस्तेमाल करना चाहिए, जब उनके पास कोई रास्ता ना बचे। ईपीएफओ (EPFO) की ओर से पीएफ खाते से ऑनलाइन पैसा निकालने (How To Withdrawal PF) की सुविधा को शुरू किए जाने के बाद अब लोगों को इससे और भी ज्यादा सहूलियत मिलती है। इतना ही नहीं कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है और ऐसे में पीएफ ही आपकी इस जरूरत का सहारा बनता है।
घंटे भर में PF का पैसा अकाउंट में कर सकते हैं ट्रांसफर
बीते 2 सालों में देश भर में कोरोना महामारी के कारण लोगों ने कई तरह की परेशानियों का सामना किया है। ऐसे हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला किया। इस फैसले के मद्देनजर पीएफ अकाउंट होल्डर्स का पैसा निकालने के तीन दिन के इंतजार को कम करते हुए इसे 1 घंटे कर दिया गया है। अगर आप ऑनलाइन अपने पीएफ मनी ट्रांसफर के लिए अप्लाई करते हैं, तो एक घंटे के अंदर ही आपके पीएफ की रकम आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
पीएफ से कितनी रकम निकाल सकते हैं?
जानकारी के मुताबिक अब आधे घंटे में अपने पीएफ की रकम को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि इसके तहत आप 1 लाख रुपये तक की धनराशि एक बार में निकाल सकते हैं।
सरकार की ओर से इस मामले में मेडिकल इमरजेंसी के मद्देनजर इस सुविधा को शुरू किया गया है। सरकार की ओर से शुरू की गई इस सुविधा में यदि किसी रोगी के पास इलाज के लिए पैसा नहीं है, तो वह पीएफ में जमा अपने पैसे को इलाज के लिए निकाल सकता है।
कैसे निकाले पीएफ का पैसा
- पीएफ निकालने के लिए आप सबसे पहले http://www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज को खोलें।
- इसके बाद इसमें दांयी तरफ कोने में ऊपर की ओर दिए गए ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें।
- https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface इस पर क्लिक कर अगले पेज को खोलें।
- इस पेज पर ऑनलाइन सर्विस में आपको क्लेम फॉर्म दिखाई देगा, यहां आपको फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी दिखाई देगा।
- अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज कर इसे वेरिफाई करें।
- इसके बाद Proceed for Online Claim पर क्लिक करें।
- ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31)।
- अब आपको जिस भी वजह से पैसे चाहिए उस कारण का चयन करें और साथ ही अमाउंट दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
- इसके बाद अपना पता दर्ज करें और Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार लिंक्ड मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें।
- बस अब आपका क्लेम फाइल हो गया है और अब कुछ घंटों के अंदर ही आपका क्लेम किया हुआ पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024