इस तारीख को आयेगा आपके PF अकाउंट में आपके ब्याज का पैसा, एक क्लीक के साथ ऐसे करें बैलेंस चेक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने अपने 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए एक जबरदस्त खुशखबरी जारी की है। दरअसल सरकार जल्द ही ईपीएफओ के अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holier) के खातों में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ट्रांसफर करने वाली है। ऐसे में अगर आप भी ईपीएफओ अकाउंट होल्डर है तो अपना अकाउंट बैलेंस मिस कॉल (Check Your PF Balance With Miss Call) के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

8.1% का मिलेगा ब्याज

गौरतलब है कि इस बार सरकार 8.1% की दर से आपको इस पर ब्याज देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज की गणना कर ली है और अब जल्द ही अकाउंट होल्डर के खाते में इसे ट्रांसफर भी कर दिया जाएगा।

कब ट्रांसफर होंगे PF के ब्याज के पैसे

मालूम हो कि बीते साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने के लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ा था, लेकिन पिछले साल कोविड-19 के कारण माहौल ऐसा था कि इस साल सरकार इस मामले में बिल्कुल देरी नहीं करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 जुलाई तक सभी के ब्याज के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस साल का ब्याज 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है।

एक मिस कॉल से जाने अपना पीएफ बैलेंस

बता दे पीएफ का पैसा चेक करने के लिए आपको उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-2290-1406 पर मिस कॉल करना होगा। इसके बाद ईपीएफओ के मैसेज के जरिए आपकी पीएफ डिटेल आपको मिल जाएगी। यहां एक बात जरूरी है कि आपका यूएएन, पेन और आधार के साथ लिंक होना जरूरी है।

ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं अपना बैलेंस

  • ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको ईपीएफओ की वेबसाइट http://epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा
  • इसके बाद यहां पर आपको e-passbook पर क्लिक करके एक नए पेज http://passbook.epfindia.gov.in को ओपन करना होगा।
  • इस पेज पर जाते ही अब आपको अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा को अपडेट करना होगा।
  • सारी डिटेल अपडेट करने के बाद मेंबर आईडी का चुनाव करें
  • यहां आपकों आपकी ई-पासबुक और बैलेंस दिख जायेगा।

UMANG App पर भी देख सकते हैं अपना बैलेंस

  • सबसे पहले उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें।
  • यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें और आखिर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को भरें।
  • यहां अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Kavita Tiwari