बिहार में कम हो सकता है पेट्रोल-डीजल की कीमत, पीएम मोदी ने सीएम नीतीश किया आग्रह

बिहार में पेट्रोल-डीजल (Bihar Petrol Diesel Price) की कीमतों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है। हालांकि, मामूली बढ़ोतरी हुआ है। पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Today) दोनों में 0.08 रुपए पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। राजधानी पटना (Patna) में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 116 रूपए 25 पैसे जबकि डीजल 101 रुपए की दर से बिक रहे हैं। लोगों को राहत मिल सकता है, राज्य में डीजल और पेट्रोल की कीमतें (Petrol Price Today) कम की जा सकती है। ऐसा तब होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सलाह पर बिहार सरकार (Bihar Government) मंथन करेगी।

CM Nitish Kumar

सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से की अपील

दरअसल कोविड की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। पीएम ने राज्यों से डीजल और पेट्रोल के टैक्स घटाने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कई राज्यों ने कर में कटौती की है इस वजह से लोगों को राहत मिली है किंतु कुछेक राज्यों ने ही कटौती की है इसके चलते लोग परेशान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई प्रांतों के सीएम शामिल रहे।

Bihar Petrol Diesel Price

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। 22 मार्च से 6 अप्रैल के बीच डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगभग प्रति लीटर 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पांच राज्यों में मुख्यमंत्री का चुनाव खत्म होने के बाद कीमतें बढ़ने का दौर शुरू हो रहा था। 6 अप्रैल को बढ़ोतरी का सिलसिला थमा। एक बार फिर इसकी कीमतें में आंशिक वृद्धि हुई।

PM Modi And CM Nitish Kumar

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचेत रहने को कहा है। कोविड में जिस तरह केंद्र और राज्य सरकार ने समन्वय स्थापित कर काम किया है, कोरोना से निपटने में देश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इसके लिए सभी मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार और अफसरों के साथ कोरोना वारियर्स की तारीफ की। पीएम ने कहा कि कोरोना के मामले कुछ राज्यों में बढ़े हैं। अभी पूरी तरह से चुनौती खत्म नहीं हुई है। इसी कड़ी में पीएम ने टीकाकरण पर बल दिया। फिर राज्यों के मुख्यमंत्री से डीजल और पेट्रोल के करों में कमी करने की अपील की।

Share on