Petrol-Diesel Price Today: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें बिहार में आज का रेट

आज का दिन वाहन चालकों के लिए राहत भरा रहा। वाहन चालकों के लिए 23 फरवरी को अच्छी खबर सामने आई, जिसके मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Rate) में गिरावट दर्ज की गई। बिहार (Bihar) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के रेट में जारी किए गए आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। बता दें राज्य में पेट्रोल में 0.25 पैसे और डीजल में 0.23 पैसे की गिरावट आई है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल में 0.54 पैसे प्रति लीटर और डीजल 0.50 प्रति लीटर महंगा हुआ है।

Petrol-Diesel Price Today

राज्य में कहां कितना है पेट्रोल डीजल का दाम

बात राजधानी पटना की कमी तो बता दे राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत ₹106.44 पैसे प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 91.59 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा भागलपुर में 177.20 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल और 92.28 रूपये प्रति लीटर डीजल है।

Petrol-Diesel Price Today
file Image

नालंदा में 106.83 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 91.96 रुपए प्रति लीटर डीजल है। मुजफ्फरपुर में 106.37 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल 91.50 रुपए प्रति लीटर डीजल, गया में 106.84 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल 91.97 रुपए प्रति लीटर डीजल और वैशाली में 106.54 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल 91.67 रुपए प्रति लीटर डीजल दर्ज किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

Petrol-Diesel Price Today

आंकड़ों के आधार पर फरवरी महीने में हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की बात करें, तो बता दे पूरे महीने में पेट्रोल-डीजल के दामों में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई। याद दिला दें बिहार सरकार ने पिछले साल ही पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स में भारी कटौती का फैसला किया था, जिसके बाद से दाम में लगातार स्थिरता देखी गई है। हालांकि इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल के दाम में एकाएक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

Share on