खरीद लो! चुनावी नतीजों आते ही सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल, अभी और कम होंगे रेट!

पांच राज्यों के चुनावी नतीजे (5 State Election Result) सामने आने के बाद पेट्रोल महंगा होने के बजाय सस्ता हो गया है। ऐसे में आप चाहे तो उस मौके का फायदा उठा सकते हैं। पेट्रोल-डीजल के अचानक से घटे दाम (Petrol-Diesel Price) ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दे कुछ शहरों में तो पेट्रोल डीजल के दाम में ₹1 प्रति लीटर की कमी (Petrol-Diesel Price Today) भी दर्ज की गई है। यह बात सभी जानते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते क्रूड ऑयल की कीमत लगातार ऊपर जा रही है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में आई गिरावट हर किसी को चौका रही है।

petrol-diesel price

क्रूड आयल के दाम में आई गिरावट

क्रूड ऑयल में आई तेजी के बीच अचानक से चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में 12 से ₹16 प्रति लीटर तक की तेजी की उम्मीद हर कोई बता रहा था, लेकिन अचानक से दाम में आई गिरावट ने लोगों को हैरान करने के साथ-साथ खुशी भी दी है। बता दे आने वाले समय में कीमतों में और भी गिरावट की संभावना जताई जा रही है। 2 दिन में क्रूड आयल $139 प्रति बैरल से फिसल कर $108.7 प्रति बैरल पर आ गया है।

petrol-diesel price

जाने किस शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को भुवनेश्‍वर में पेट्रोल का रेट घटकर 102.27 रुपये से घटकर 101.81 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गए। वहीं जयपुर में रेट 108.07 रुपये से ग‍िरकर 107.06 रुपये प्रत‍ि लीटर आ गए है। इसके अलावा डीजल 91 पैसे ग‍िरकर 90.70 रुपये पर आ गया है। बात बिहार की करें तो राजधानी पटना में रेट 106.44 रुपये से कम होकर शुक्रवार सुबह 105.90 रुपये पर देखे गए।

petrol-diesel price

मेट्रो सिटी में नहीं घटे पेट्रोल डीजल के दाम

हालांकि पांच राज्यों में हुए चुनाव का मेट्रो सिटी में कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। दरअसल गुड़गांव में पेट्रोल के रेट में हल्की सी तेजी दर्ज की गई, जिसके साथ मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत 95.59 रुपए प्रति लीटर है, जबकि नोएडा में 95.73 रूपये प्रति लीटर पर दाम पहुंच गए हैं। इसके अलावा नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में भी दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

petrol-diesel price

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में और भी गिरावट की संभावना जताई गई है। दरअसल रिफाइनरी चलाने वाली कंपनी BPCL के चेयरमैन एमडी अरुण कुमार सिंह ने मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि- आने वाले 2 हफ्तों में कच्चे तेल की कीमत में $100 के नीचे गिरावट दर्ज की जा सकती है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रूड आयल $90 प्रति लीटर के स्तर पर आ सकता है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल में ₹2 से 3 रूपये प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Kavita Tiwari