फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल के मूल्य, 1 लीटर तेल के लिए अब चुकानी होगी इतनी कीमत

गुरूवार के दिन तेल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा Petrol और Diesel की कीमतों में इजाफा कर दिया गया। पेट्रोल के मूल्य में 25 पैसे तो डीजल के मूल्य में 31 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की गई। बुधवार को कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया था। गुरूवार को पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद से दिल्‍ली में अब पेट्रोल का मूल्य बढ़कर 101.64 रुपए हो चुकी है, तो वहीं डीजल की कीमत बढकर 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

मुंबई में 1 लीटर Petrol की कीमत 107.71 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है जबकि डीजल की कीमत 97.52 रुपए प्रति लीटर है। बेंचमार्क कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो इस सप्ताह के शुरुआत में 3 साल के उच्च स्तर 80 डॉलर प्रति बैरल की शूटिंग के बाद अब 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। पेट्रोल का मूल्य में 5 सितंबर से स्थिर बना हुआ था, लेकिन तेल कंपनियों ने हाल ही में उत्पाद की कीमतों बढोतरी को देखते हुए मंगलवार को अपने पंप की कीमत बढ़ा दी गई।

तेल विपणन कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव करने से पहले वैश्विक तेल स्थिति पर अपनी नजर बनाए रखने को प्राथमिकता दी। यही वजह है कि पिछले तीन हफ्ते से पेट्रोल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया। वैश्विक तेल मूल्य में अत्यधिक अस्थिरता दर्ज की गई है, जिसने ओएमसी को वृद्धि को प्रभावित करने के लिए विवश किया है।

ओएमसी की प्रतीक्षा और निगरानी योजना पहले ग्राहको को राहत प्रदान करने के लिए आई थी क्योंकि उस समय तक कीमतो में कोई बदलाव नहीं आया जब कच्चे तेल का मूल्य अमेरिकी उत्पादन और सूची में कमी और मांग में चरम पर थी। ऐसी स्थिति में पेट्रोल और डीजल के मूल्य त में करीब 1 रुपये की वृद्धि आवश्यक होती है।

देश में ईंधन के मूल्यो मे इस वर्ष अप्रैल से इसकी खुदरा दरों में 41 वृद्धि के कारण रिकॉर्ड स्तर पर मंडरा रही हैं। कभी कभी इस कीमत में गिरावट भी देखी गई लेकिन बहुत हद तक यह स्थिर ही रहा। अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में पेट्रोल और डीजल की कीमर् अगस्त महीने के दौरान औसत कीमतों की तुलना में लगभग 6-7 डॉलर प्रति बैरल अधिक रही है।

तेल कंपनियों ने मूल्य निर्धारण के लिए जिस विधि को अपनाया है, उसे आधार बनाकर हर रोज़ पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और बदलाव किया जाता है। नया मूल्य दर आज सुबह छह बजे से प्रभावी हो चुका है। कीमतों की दैनिक समीक्षा और बदलाव पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय मार्किट में बेंचमार्क ईंधन के औसत मूल्य और विदेशी विनिमय दरों पर आधारित है।

Manish Kumar