आज से पटना का मीठापुर बस स्टैंड बंद, सभी बसें बैरिया मे नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल चलेंगी

शनिवार से मीठापुर बस स्टैंड बंद होने जा रहा है और अब ये बसें रामाचक बैरिया में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से खुलेंगी। एसडीएम सदर नितिन कुमार सिंह के आदेश के बाद बस स्टैंड को मीठापुर से रामाचक बैरिया मे स्थानांतरित कर दिया गया। अब से शहर के बाहर आने जाने वाली 2000 बसों का परिचालन बैरिया से होगा जिससे यात्रियों को मीठापुर बस स्टैंड मे होनेवाले कीचड़ और पानी युक्त परिसर तथा विभिन्न अन्य प्रकार की असुविधा का सामना करना नहीं पड़ेगा।

पहले मीठापुर बस स्टैंड से 2600 बसों का परिचालन होता था। इनमें से 600 बसों का सन्चालन पहले से ही रामाचक बैरिया से किया जा रहा था, जो छह जिलों- गया, नवादा, जहानाबाद , जमुई , नालंदा और शेखपुरा के लिए उपलब्ध थी, जिसे मीठापुर से रामाचक बैरिया मे दो चरणों में शिफ्ट किया गया था। अब आखिर चरण में शेष बचे 32 जिलों के लिए चलनेवाली लगभग 2000 बसों को वहां से खोलने का फैसला लिया गया है।

शुरू की गयी है 4 सिटी बस सर्विस

बता दें कि प्राइवेट बसों के साथ-साथ मीठापुर से चलने वाली बीएसआरटीसी की बसें भी शनिवार से रामाचक बैरिया से ही खुलेंगी। वहां इनके ठहराव की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को शहर के भीतर लाने और शहर से बाहर ले जाने के लिए बीएसआरटीासी की चार सिटी बसों का संचालन इस रूट से ही होगा।बैरिया से प्रीपेड ऑटो सेवा भी शुरू की जा चुकी है, यात्री शहर के भीतर आने-जाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। शनिवार से परिचालित होने वाली बसों की संख्या अचानक से बढ़ जाने से इन रूट पर काफी दबाव पड़ने की सम्भावना है।

इधर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह का कहना है कि 31 जुलाई से मीठापुर से अचानक नये बस पड़ाव पर जाने का प्रशासन द्वारा दबाव दिया जा रहा है। बस मालिको का कहना है कि नये बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं की अभी कमी है जिस कारण फिलहाल वहां से सभी बसों का परिचालन अच्छी तरह नहीं हो पाएगा। नये बस स्टैंड के पूर्ण रूप से निर्मित होने के बाद कोई दिक्कत नहीं है। नये बस स्टैंड भेजे जाने के विरोध मे शनिवार से वाहन मालिक बसों का परिचालन ठप रखेंगे।

Leave a Comment