Patna Zoo आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, साउथ अफ्रीका से आ रहे हैं शेर व दूसरे जानवर

जब लोग पटना (Patna) की सैर करने आते हैं, तो वह चिड़ियाघर (Patna Zoo) घूमने जरूर जाते हैं। चिड़ियाघर आने वाले लोग यहां हरियाली भरा वातावरण देख कर अपने आप को तरोताजा महसूस करते हैं। यहां अनेकों प्रकार के जीव-जंतुओं को देखने में बड़ा आनंद आता है। पटना चिड़ियाघर घूमने आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही यहां आने वाले पर्यटकों को जीव-जंतुओं के साथ ही विभिन्न किस्म के थीम आधारित पार्क को देख सकेंगे। पटना जू में दक्षिण अफ्रीका से शेर Lion from Africa) और दूसरे प्रजाति के जंगली जानवर (New Animals) लाने की कवायद शुरू हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक अंतिम जुलाई से थीम आधारित पार्क (Patna Zoo New Theame) का निर्माण शुरू हो जाएगा।

Patna Zoo

500 किस्म के औषधीय पौधों से बढ़ेगी पटना जू की खूबसूरती

बता दें कि 32,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में थीम आधारित पार्क का निर्माण किया जाना है। थीम आधारित पार्क के तहत बोनसाई गार्डन, मेडिसिन गार्डन और तितली गार्डन बनाया जाएगा। वहीं औषधीय बगीचे में 500 विभिन्न किस्म के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। औषधीय पौधों की ओर लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है।

Patna Zoo

मालूम हो कि कियोस्क के जरिए दर्शकों को औषधीय पौधों के बारे में तमाम जानकारी दी जाएगी। फिर यहां से लोग औषधीय पौधे खरीद कर अपने घर ले जा सकेंगे। औषधीय गार्डन में गाइड की सुविधा रहेगी जो इसके बारे में जानकारी देंगे।

Patna Zoo

11 तरह के अलग-अलग पार्क होंगे नव-निर्मित

पटना जू के निदेशक ऑफिस के बगल में तकरीबन 32,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 11 विभिन्न किस्म के थीम आधारित पार्क निर्माण की योजना है। पौधों के प्रति लोगों को आकर्षित करने और रूचि बढ़ाने के लिए यह पार्क बेहद कारगर साबित होगा। लोगों को तितली गार्डन में विभिन्न किस्म की तितलियां देखने को मिलेंगे। तितली गार्डन में तितलियों के पसंदीदा पौधे लगाए जाएंगे। जिससे उन्हें प्राकृतिक अनुभव मिल सकेगा। मसाला गार्डन भी बनाया जाएगा, यहां छोटी-बड़ी इलायची एवं हल्दी व दूसरे किस्म के मसालों के पेड़ लगाए जाएंगे।